IND/SA: आज के मैच में ये खिलाड़ी हो सकता अंतिम एकादश में शामिल, मिले संकेत!

0
1137

ऑस्ट्रेलिया की धरती पर खेले जा रहे टी20 विश्व कप 2022 में भारतीय टीम अपने दोनो मैच जीत चुके हैं. अब तीसरा मैच आज पर्थ के मैदान में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला जाएगा. आज का मैच शाम 4.30 बजे से शुरू होगा. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने अपने विश्वकप की शुरुआत पाकिस्तान और नीदरलैंड को है. ऐसे में कप्तान इस तीसरे मैच में अपनी विनिंग प्लेइंग-11 से कोई बदलाव नहीं करना चाहेंगे.

पॉइंट टेविल पर पहले स्थान पर काबिज भारतीय टीम जबकि दक्षिण अफ्रीका दूसरे स्थान पर काबिज है,
अगर भारतीय टीम आज मैच को जीत जाता है, तो सेमीफाइनल का टिकट लगभग पक्का हो जाएगा. ऐसे में टीम इंडिया की नजर जीत की हैट्रिक पर होगी.

केएल राहुल पर कप्तान रखेगें भरोसा कायम
वर्तमान स्थिति को देखते हुए कुछ सलाहकार कप्तान रोहित शर्मा के साथ लेफ्ट हैंडेड बल्लेबाज ऋषभ पंत को एक विकल्प के रूप में देख रहे है, लेकिन कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित फार्म से जूझ रहे केएल राहुल को प्लेइंग-11 में एक मौका और देना चाहते हैं.

पंत की हो सकती वापसी

आज के इस मैच में दिनेश कार्तिक की जगह पंत को अंतिम एकादश में टीम मैनेजमेंट मौका दे सकती है. क्योकि पिछले दो मैचों में कार्तिक की विकेटकीपिंग उस स्तर की नही रही।हालांकि, भारत के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों को पर्थ की तेज और उछाल भरी पिच पर दक्षिण अफ्रीका के कैगिसो रबाडा और एनरिक नोर्किया जैसे तेज गेंदबाजों के सामने कड़ी परीक्षा देनी होगी