IND/ZIM: भारतीय टीम में इस दिग्गज खिलाड़ी को मिला मौका, बारिश हुयी तो किसे मिलेगा सेमीफाइल का टिकेट

0
1142

आस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी-20 विश्वकप में आज भारत अपने सुपर-12 का अंतिम मैच और सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए जिम्बाब्वे के खिलाफ रविवार को यहां मैदान पर उतरेगी, और हर हाल में जीत दर्ज करने के मकसद से मैदान पर होगी,

इस मैच में जीत मिलती है तो टीम इंडिया पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रह कर सुपर-12 का अंत करेगी। लेकिन हार टूर्नामेंट में आगे बड़नेन के लिये मुश्किल खड़ी कर सकती है।

आपको बताते चलें कि अगर मौसम खराब या बारिश की वजह से मैच रद्द भी होता है तो भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। लेकिन भारतीय टीम को जिम्बाब्वे को हल्के में लेने की भूल नहीं करनी चाहिये क्योंकि ये टूर्नामेंट कुछ आश्चर्य मैचों के लिये जाना गया। और इसी जिम्बाब्वे पाकिस्तान को हराकर बड़ा उलटफेर कर चुका है।

पंत को मिली टीम में जगह

भारतीय टीम में कप्तान रोहित शर्मा ने दिनेश कार्तिक की जगह ऋषभ पंत को टीम में मौका दिया है। वहीं, जिम्बाब्वे के कप्तान क्रेग इरविन ने दो बदलाव किए हैं। ल्यूक जोंगवे की जगह वेलिंगटन मसाकाद्जा और मिल्टन शुम्बा की जगह टोनी मुन्योन्गा खेल रहे हैं।

भारतीय टीम

भारतीय टीम: केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह.