फिल्म ‘आदिपुरुष’ 16 जून को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई और उसके बाद से इसकी चर्चाएं लगातार शुरू हो गई हैं. किसी को रावण का लुक पसंद नहीं आया तो किसी को हनुमान जी की भाषा अजीब लगी. वहीं, डायलॉग्स को लेकर भी कई बातें की जा रही हैं. कुछ लोग रामायण के सींस को भी गलत तरीके से दिखाने का आरोप लगा रहे हैं. बता दें कि ‘आदिपुरुष’ को लेकर अब रामानंद सागर की ‘रामायण’ में राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल ने भी अपनी राय दी है. उन्होंने कहा कि, ‘दर्शकों ने अपनी बात कह दी है…’
अरुण गोविल ने दी प्रतिक्रिया
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रामानंद सागर की ‘रामायण’ में राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, ‘दर्शकों ने अपनी बात कह दी है…रामायण भारतीय संस्कृति की धरोहर है और अब फिल्म को लेकर जिस तरह से बातें की जा रही हैं उसे जानकर काफी ठेस लगी. रामायण की मूल भावना स्वरूप को इस तरह से बदलने की जरूरत नहीं थी…रामायण हमारे लिए एक आस्था और भरोसे का विषय है और उसके साथ किसी तरह की छेड़छाड़ की जाए यह स्वीकार नहीं किया जा सकता है. रामायण को लेकर आधुनिकता या पौराणिकता की बात कहना गलत है. फिल्म के प्रेजेंटेशन की बात अलग है लेकिन कैरेक्टर को सही तरीके से पेश करना जरूरी है, उसे लेकर जो बातें कही जा रही हैं वो चिंता की बात है.’
पहले ही दी थी राय- अरुण गोविल
आपको बता दें कि अरुण गोविल ने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि, ‘राम सीता हनुमान को आधुनिकता और पौराणिकता के ढांचे में बांटना गलत है…यह सभी आदि भी हैं, अनंत है और इन सब के स्वरूप पहले से तय हैं तो उसी स्वरूप को फिल्म में दिखाने में क्या आपत्ति थी? ‘आदिपुरुष’ में रामायण की कहानी को पेश करने से पहले मेकर्स को सोचना था कि वह किस तरह से लोगों की आस्था के विषय से जुड़ी रामायण को पेश करने जा रहे हैं.’ वहीं, डॉयलॉग्स को लेकर उन्होंने कहा कि, ‘इस तरह की भाषा अच्छी नहीं लगती और मैं हमेशा मर्यादित भाषा का इस्तेमाल करता हूं. ऐसे में रामायण में इस तरह की भाषा का मैं समर्थन नहीं करता हूं…’ इसके अलावा उन्होंने कहा कि जब फिल्म का टीजर आया था तब मेकर्स से बात हुई थी और अपनी राय मेकर्स को बताई थी. बताते चलें कि जब से फिल्म ‘आदिपुरुष’ रिलीज हुई है तब से फिल्म को लेकर कई तरह की बातें की जा रही हैं. हालांकि, फिल्म की कमाई बंपर हो रही है.