Rakhi-Adil New Twist: राखी सावंत ने पति आदिल पर लगाए बेवफाई के आरोप तो आदिल ने तोड़ी चुप्पी, फिर राखी के खुद ही बदल गए सुर…जानिए पूरी बात

Date:

Follow Us On

इंडस्ट्री की ड्रामा क्वीन कही जाने वाली एक्ट्रेस राखी सावंत अपनी मां के निधन से काफी टूट गई हैं. वहीं, पति आदिल खान के साथ ही उनका रिश्ता कुछ सही नहीं चल रहा. बता दें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुई थी जिसमें राखी सावंत आदिल खान पर लगातार बेवफाई के आरोप लगा रही थी. उनका कहना है कि आदिल खान ने ही उनसे कहा था कि शादी की बात को छुपा कर रखें. इसके साथ ही वह अलग लड़कियों के साथ भी रिलेशन में हैं. कुल मिलाकर राखी सावंत ने आदिल खान पर एक से बढ़कर एक बेवफाई के आरोप लगाए थे लेकिन अब दोनों के मामले में ट्विस्ट इस बात का है कि अब आदिल खान ने इस पूरे मामले पर चुप्पी तोड़ी है.

आदिल खान ने क्या कहा ?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आदिल खान ने इंस्टाग्राम पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर कर बहुत बातें कहीं. उन्होंने पोस्ट में लिखा कि, ‘इसका मतलब यह नहीं कि अगर मैं किसी महिला के पीठ पीछे नहीं बोलता हूं. मैं गलत हूं सिर्फ इसलिए क्योंकि मैं अपने धर्म की इज्जत करता हूं. मैंने महिलाओं की इज्जत करना सीखा है. जिस दिन मैंने अपना मुंह खोला और बोला कि मैं किस दौर से गुजर रहा हूं और वह मेरे साथ क्या कर रही है तो वह अपना मुंह नहीं खोल पाएगी. वह जिस तरह से कहती है कि मैं फ्रिज में नहीं जाना चाहती तो मैं भी कह सकता हूं कि मैं सुशांत सिंह राजपूत नहीं बनना चाहता. आने वाला समय बताएगा कि कौन क्या है प्लीज मुझे जज ना करें.’

राखी सावंत ने दी खुशखबरी
आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर राखी सावंत की एक और वीडियो तेजी से वायरल हो रही है. यह वीडियो लेटेस्ट की ही है जिसमें राखी सावंत फैन्स के साथ एक खुशखबरी साझा कर रही है. वीडियो में वह कहती हुई दिख रही है कि, ‘मैं देश की जनता को एक खुशखबरी देना चाहती हूं कि मेरा आदिल मेरे पास वापस आ गया है. अब कुछ भी गड़बड़ नहीं होगा. मुझे नहीं पता कि नाजुक रिश्ते में क्या बोलना है. मैं आदिल को बदनाम नहीं करूंगी. आदिल मेरा पति है और मेरा है. वह कभी किसी के पास नहीं जाएगा.’ बताते चलें कि पिछ्ले दिनों जो वीडियो वायरल हुई थी उसमें राखी सावंत अपने पति आदिल की बुराई कर रही थी और बेवफाई के आरोप भी लगा रही थी लेकिन अब आदिल के पोस्ट शेयर करने के बाद राखी के सुर बदल गए हैं.

छवि श्रीवास्तव
छवि श्रीवास्तव
Entertainment Editor - The Chaupal Email - chhavi@thechaupal.com

Share post:

Popular

More like this
Related