बॉलीवुड मीका सिंह इन दिनों काफी चर्चा में है. मीका सिंह का नाम उन सिंगर में आता है जिन का गाना फिल्म की सफलता के लिए काफी होता है. अभी कुछ दिनों पहले ही मीका सिंह ने अपने स्वयंवर को लेकर काफी सुर्खियां बटोरी थी. शो में उन्होंने अपनी लाइफ पार्टनर के तौर पर कांक्षा पुरी को चुना था. हालांकि अभी तक शादी नहीं की है. शादी की चर्चा से अभी निकाह बाहर भी नहीं आए थे कि वह एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं. दरअसल मीका ने अपना एक प्राइवेट आईलैंड खरीदा है जिसको लेकर वह सोशल मीडिया में काफी चर्चा में है. ऐसा कहा जा रहा है कि मीका का इन दिनों अपने प्राइवेट आईलैंड पर टाइम स्पेंड कर रहे हैं.
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें मीका एक वोट चलाते दिख रहे हैं. इस वीडियो में उनके साथ उनके बॉडीगार्ड भी नजर आ रहे हैं. वीडियो में मीका सिंह जो वोट चला रहे हैं उस पर ‘ एमएम’ लिखा है. मीका सिंह ने एक प्राइवेट आईलैंड के साथ ही 10 घोड़े और 7 बोट्स भी खरीदी है. वीडियो में मीका काफी मस्ती करते नजर आ रहे हैं. वीडियो के सामने आने के बाद मीका सिंह के फैन अपना रिएक्शन दे रहे हैं. सिंगर मीका के फैंस उन्हें सिंह इज़ किंग कहकर बधाइयां दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर मीका के फैन जुने गुड विश दे रहे हैं. बता दे मीका सिंह आलीशान घर और महंगी गाड़ियों के मालिक हैं. मीका सिंह किंग साइज लाइफ जीने वाले इंसान हैं.
View this post on Instagram
कुछ रिपोर्ट के अनुसार मीका सिंह इंडस्ट्री के सबसे अमीर सिंगर में आते हैं. निका ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए लाखों रुपए की चार्ज करते हैं. मीका मुंबई में जिस घर में रहते हैं वह बहुत आलीशान है. इसके अलावा उनके पास बहुत सारी प्रॉपर्टी है. मीका सिंह अक्सर अपना टाइम अपने फार्महाउस पर बिताते हैं. उनके पास कई महंगी और लग्जरी गाड़ियां भी हैं. खबरों के अनुसार ऐसा बताया जाता है कि मीका सिंह ने स्वयंवर शो करने के लिए 50 करोड़ रुपए फीस ली थी.