बिग बॉस सीजन 16 में आए दिन कंटेस्टेंट्स के बीच लड़ाई-झगड़े हुआ करते हैं. कभी-कभी बात इतनी बढ़ जाती है कि संभालना मुश्किल हो जाता है तो कभी-कभी हंसी-मज़ाक में हरेक कंटेस्टेंट के बीच प्यार साफ झलकता है. बता दें कि हाल ही में मान्या और सृजिता के बीच कहासुनी हो गई जिसमें मान्या सृजिता से कहती हैं कि तुम सिर्फ एक टीवी एक्ट्रेस हो, तुमने किया ही क्या है?
सलमान खान को रास नहीं आई बात
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोशल मीडिया पर एक नया प्रोमो वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि मान्या सृजिता से बहस करती हैं. वो कहती हैं कि तुम सिर्फ एक टीवी एक्ट्रेस हो, मैं इंडिया की एम्बेडसर हूं. वहीं, मान्या की ये बात बिग बॉस को भी पसंद नहीं आती. इतना ही नहीं गौहर खान भी मान्या की इस बात को पसंद नहीं कर पाती. गौहर खान ट्वीट कर कहती हैं कि, ‘टीवी था, है और रहेगा. खुद को एम्बेडसर बता रही हैं और खुद को नहीं पता कि वह खुद टीवी पर आई हैं. बदतमीजी की हद होती है. इज्जत से रहो और इज्जत दो.’
गौहर खान भी कर रहीं नोटिस
आपको बता दें कि गौहर खान बिग बॉस के शो को बेहद ही करीब से देखती हैं, इसलिए वो हरेक चीज़ पर नज़र रखती हैं. मालूम हो कि वो साल 2013 सीजन की विनर रह चुकी हैं. वो, इस सीजन में अब्दू रोजिक को फॉलो कर रहीं हैं. इतना ही नहीं वो अब्दू को सपोर्ट करती भी नज़र आ रहीं हैं.