महाभारत ‘सीरियल’ में शकुनि मामा का किरदार निभाने वाले अभिनेता गूफी पेंटल का निधन हो गया है जिससे इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ पड़ी है. उनकी हालत को लेकर बताया जा रहा था कि उनकी हालत बेहद गंभीर है. बता दें कि 78 साल की उम्र में दिग्गज कलाकार गूफी पेंटल ने दुनिया को अलविदा कह दिया है.
महाभारत में निभाया ‘शकुनि मामा’ का किरदार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीआर चोपड़ा के मशहूर ऐतिहासिक शो ‘महाभारत’ को दर्शकों का खूब प्यार मिला था. इस शो के हर किरदार ने दर्शकों का दिल जीता और एक खास जगह बनाई थी, इसमें गूफी पेंटल का नाम भी शामिल है. गूफी पेंटल ने शकुनि मामा का किरदार निभाकर दर्शकों को दिल जीता था. आज भी उन्हें ज्यादातर शकुनि मामा के नाम से ही जाना जाता है लेकिन अब एक्टर हमारे बीच नहीं रहे. बताया जा रहा है कि पिछले काफी समय से उनकी तबीयत ठीक नहीं चल रही थी और वो अस्पताल में भर्ती थे.
एक्टर से पहले थे इंजीनियर
आपको बता दें कि एक्टर के निधन की वजह ह्दय गाति रुक जाना बताया जा रहा है. एक्टर के निधन की खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. उन्हें हर कोई श्रद्धांजलि दे रहा है. बात करें कि दिग्गल कलाकार गूफी पेंटल के एक्टिंग करियर की तो उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले इंजीनियरिंग की थी. वो हिंदी फिल्मों के अलावा कई धारावाहिकों में नजर आएं. उनके निधन की खबर से इंडस्ट्री में शोक की लहर है. एक्टर को श्रद्धांजलि दी जा रही है.