ICC TWC : पाकिस्तान पर जीत के बाद पूर्व दिग्गज ने लगाई टीम इंडिया की क्सास, दे दी चेतावनी..

0
1301

ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर पर ICC की ओर से आयोजित होने वाले T-20 विश्वकप का बिगुल बज चुका और 16 अक्टूबर से इस टूर्नामेंट की शुरुआत हो गयी है। साथ ही टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेला और विराट कोहली की यादगार पारी के दम पर पाकिस्तान को हराकर टी20 विश्व कप में अपने अभियान की ताबड़तोड़ शुरूआत कर दी,

कोई एक खिलाड़ी नही बना सकता चैम्पियन

1983 विश्व कप की विजेता भारतीय टीम के खिलाड़ी मदन लाल ने कहा कि कोई भी टीम को एक या दो खिलाड़ियों पर निर्भर होकर चैम्पियन नही बन सकती. कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न के क्रिकेट मैदान में अपने दम पर रविवार को टीम को अंतिम गेद पर धमाकेदार जीत दिलाई. और नाबाद 82 रन की शानदार पारी खेली।

पंत को खेलना चाहिये प्रत्येक मैच

पूर्व चैम्पियन मदनलाल ने प्लेइंग एेलेवन में कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को शामिल करने की वकालत की. पाकिस्तान के खिलाफ दिनेश कार्तिक अंतिम एकादश में थे और पंत बाहर बैठे थे. मदन लाल की माने तो पंत एक ऐसा खिलाड़ी है, जिसे हर हाल में भारतीय टीम में होना चाहिये. अगर वह 5 मैचों में टीम का हिस्सा होगा, तो ये निश्चित है कि आपको दो मैच अपने दम पर जिताएगा. जो कि काफी होता है.

टीम इंडिया का विश्वकप अभियान

भारत vs पाकिस्तान: 23 अक्तूबर – मेलबर्न – दोपहर 1.30 बजे।
भारत vs नीदरलैंड: 27 अक्तूबर– सिडनी – दोपहर 12.30 बजे।
भारत vs दक्षिण अफ्रीका: 30 अक्तूबर – पर्थ – शाम 4:30 बजे।
भारत vs बांग्लादेश: 2 नवंबर– एडिलेड – शाम दोपहर 1.30 बजे।
भारत vs जिम्बाब्वे: 6 नवंबर– मेलबर्न – दोपहर 1.30 बजे।