KRK On Vikram Vedha: फिल्म ‘विक्रम वेधा’ पर केआरके ने किया ट्वीट, बॉलीवुड पर लगाया आरोप

0
1242

एक्टर और क्रिटिक केआरके धीरे-धीरे फिर से सोशल मीडिया पर एक्टिव हो रहे हैं. हाल ही में जेल से बाहर आने के बाद उन्होंनेफिल्म ब्रह्मास्त्र पर अपना रिव्यू ट्विटर पर दिया है. वहीं अब उन्होंने सैफ अली खान और ऋतिक रोशन की आने वाली फिल्म विक्रम वेधा पर रिएक्शन दिया है. केआरके ने कहा है कि वह विक्रम वेधा की समीक्षा करेंगे इतना ही नहीं केआरके ने बॉलीवुड पर भी आरोप लगाया है।

केआरके ने सैफ अली खान और ऋतिक रोशन कि फिल्म विक्रम वेधा को लेकर अपने ट्वीट में लिखा, ‘मैं विक्रम वेधा की समीक्षा जरूर करूंगा, अगर बॉलीवुड के लोग मुझे फिल्म की रिलीज से पहले दोबारा जेल नहीं भेजते हैं।’ केआरके का ये ट्वीट तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

केआरके के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स तेजी से प्रतिक्रिया दे रहे हैं। केआरके के इस ट्वीट पर तरह-तरह के कमेंट्स किए जा रहे हैं. सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स का कहना है कि उन्होंने पहले ही कह दिया था कि बॉलीवुड कि वजह से जेल नहीं गया तो अब आप ऐसा क्यों कह रहे हैं। वहीं कुछ ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि बॉलीवुड के लोग फिल्मों को बचाने के लिए कुछ भी कर सकते हैं. याद दिला दें कि सोशल मीडिया पर विक्रम वेधा का भी बहिष्कार किया जा रहा है।

बता दें इससे पहले केआरके ने रणबीर कपूर स्टारर फिल्म ब्रह्मास्त्र को लेकर ट्वीट किया था। केआरके ने फिल्म ब्रह्मास्त्र को लेकर अपने ट्वीट में लिखा, ‘मैंने ब्रह्मास्त्र की समीक्षा नहीं की लेकिन फिर भी लोग इसे सिनेमाघरों में देखने नहीं जा रहे हैं। तो यह एक आपदा है। मुझे उम्मीद है कि करण जौहर अन्य बॉलीवुड सेलेब्स की तरह इसकी विफलता के लिए मुझे दोष नहीं देंगे।

वहीं इससे पहले केआरके ने ट्वीट कर मीडिया पर आरोप लगाया था कि मीडिया नई खबरें बना रहा है। उसने कहा कि वह अपने साथ हुए सभी बुरे कामों को भूल गया है। गौरतलब है कि 2020 में केआरके ने बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर, इरफान खान और अक्षय कुमार को लेकर एक विवादित ट्वीट किया था। इस मामले में उन्हें हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट से ही गिरफ्तार किया गया था। इतना ही नहीं उन पर साल 2019 में फिटनेस ट्रेनर ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया था. इन दोनों मामलों की वजह से केआरके को गिरफ्तार किया गया था लेकिन फिलहाल उन्हें दोनों मामलों में जमानत मिल गई है।