बॉलीवुड के सुपर स्टार अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा के पॉडकास्ट एपिसोड में सबसे ज्यादा उनकी नानी जया बच्चन ने बोल्ड अंदाज में बात की है. अपने शो में नव्या हर तरह की बातें करती हैं. लेटेस्ट ही उन्होंने पीरियड्स से जुड़ी बात करी जिस पर जया बच्चन ने अपनी कहानी बताई.
पीरियड्स एक्सपीरियंस पर क्या बोलीं एक्ट्रेस
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नव्या ने पहले अपनी मां से पीरियड्स के बारे में पूछा जिसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा कि, मैं सिर्फ बेड पर लेटी रहती थी और चॉकलेट खाती थी. वहीं, जब नव्या ने यही एक्सपीरियंस जया बच्चन से पूछा तो उन्होंने बताया कि, :एक्सपीरियंस बहुत ही खराब, अटपटा और कभी-कभी तो शर्मनाक वाला होता था.’ जया बच्चन ने इसी बात पर आगे बताया कि, ‘जब हम आउटडोर शूट करते थे और हमारे पास वैनिटी वैन नहीं होती थी तो झाड़ियों के पीछे कपड़े बदलने होते हैं थे. प्लास्टिक बैग भी साथ रखने होते थे और बास्केट भी ताकि उसमें सब डाल सके और घर पहुंच कर फेंक सके.’
शो में शेयर किए एक्सपीरियंस
आपको बता दें कि जय बच्चन ने आगे भी अपने एक्सपीरियंस शेयर किए. वहीं, नव्या की सीधी सी बात रही कि पीरियड्स बोलने में शर्माते क्यों हैं, हालांकि, शो के दौरान तीनों के बीच मस्ती मजाक वाला माहौल बना रहा. बताते चलें कि जया बच्चन पिछले कई सालों से फिल्मों से दूर हैं लेकिन अब वो अपकमिंग फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में नजर आएंगी जिसमें जया बच्चन के अलावा रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, धर्मेंद्र, शबाना आज़मी भी नज़र आएंगी.