बॉलीवुड एक्ट्रेस जया बच्चन और कंगना रनौत अक्सर ही सोशल मीडिया पर अपने बोल्ड स्टेटमेंट के लिए जानी जाती हैं. हाल ही में जया बच्चन ने अपनी नातिन नव्या नवेली नंदा को लेकर एक स्टेटमेंट दिया था जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ तो वहीं, फिल्म ‘ऊंचाई’ की स्क्रीनिंग से जया बच्चन और कंगना रनौत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
जया बच्चन ने किया कंगना रनौत को इग्नोर ?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हाल ही में फिल्म ‘ऊंचाई’ की स्पेशल स्क्रीनिंग हुई जिसका आयोजन अनुपम खेर ने किया. फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग में अक्षय कुमार, सलमान खान, कंगना रनौत, जया बच्चन, अभिषेक बच्चन, भाग्यश्री समेत तमाम सेलेब्स पहुंचे. स्टेज पर कुछ ऐसा हो गया है जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने लगी. वीडियो को देखकर ऐसा बताया जा रहा है कि जया बच्चन ने कंगना रनौत को इग्नोर किया है.
वायरल हो रही वीडियो
आपको बता दें कि इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को विरल भयानी नाम के पेज से शेयर किया गया है और इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जया बच्चन कंगना रनौत की ओर ध्यान नहीं देती हैं. वहीं, जब से ये वीडियो वायरल हुआ तब से सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया. यूजर्स भी इस पर अनेक प्रकार के कॉमेंट कर रहे हैं. हालांकि, अभी साफतौर पर ये नहीं कहा जा सकता कि जया बच्चन ने कंगना रनौत को इग्नोर किया है.