बॉलीवुड अभिनेत्री जान्हवी कपूर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह क्रिकेट के मैदान में जबरदस्त शॉट लगाती नजर आ रही है. बता दे जान भी अपनी आने वाली फिल्म ‘ मिस्टर एंड मिसेज माही’ की तैयारियां कर रहे हैं. इस फिल्म के लिए अभिनेत्री क्रिकेट की जोरदार प्रैक्टिस कर रही हैं. वायरल हो रहे वीडियो में जान्हवी वाइट शर्ट के साथ पिंक कलर के टॉप में क्रिकेट ग्लव्स और पैड पहने हुए प्रैक्टिस करती दिख रही हैं. बता दे सोशल मीडिया पर उनके साथ वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं और उनकी तारीफ कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हो गई वीडियो में जान्हवी क्रिकेट की नेट प्रैक्टिस करती नजर आ रहे हैं. जिस तरह वह वीडियो में शॉट लगा रही हैं उसे देखकर यह लग रहा है कि उन्होंने क्रिकेट की बारीकियों को समझ लिया है. खबरों की माने तो अभिनेत्री फिल्म ‘ मिस्टर एंड मिसेज माही’ के लिए काफी समय से क्रिकेट की प्रोफेशनल ट्रेनिंग ले रही हैं.
बता दे फिल्म का निर्देशन शरण शर्मा कर रहे हैं. इससे पहले जान्हवी शरण शर्मा के साथ ‘ गुंजन सक्सैना द कारगिल गर्ल’ काम कर चुकी हैं. बता दे ‘ मिस्टर एंड मिसेज माही’ करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन द्वारा प्रोड्यूस की जा रहे हैं. इस फिल्म में जान्हवी कपूर के अलावा राजकुमार राव मुख्य किरदार में नजर आने वाले हैं. जान्हवी और राज कुमार राव इससे पहले फिल्म रूही में साथ काम कर चुके हैं.
कुछ दिनों पहले अभिनेत्री जान्हवी कपूर ने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक नेट सेशन की फोटो भी शेयर की थी जिसमें वह प्रैक्टिस के बाद आराम करते नजर आए थी. बता दें इस फिल्म के लिए अभिनेत्री ने 6 महीनों तक क्रिकेट की प्रोफेशनल ट्रेनिंग दी है. उन्होंने क्रिकेट की छोटी छोटी बारीकियों को सीखा है.
Nice footwork pic.twitter.com/6DwabUPFX8
— Out Of Context Cricket (@GemsOfCricket) October 5, 2022
जान्हवी कपूर स्टारर फिल्म ‘ मिस्टर एंड मिसेज माही’ 7 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी लेकिन अभी इसकी शूटिंग पूरी नहीं हुई है इसीलिए अभी इसकी रिलीज टाल दी गई है. शूटिंग पूरी होने के बाद फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान किया जाएगा.