Ishan Kishan ने तोड़ा सचिन, सहवाग का रिकॉर्ड, उड़ा दिया गर्दा.

0
465

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज ईशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे में ताबड़तोड़ गर्दा उड़ाते हुए दोहरा शतक ठोक दिया है.जिसके साथ भारत की ओर से दोहरा शतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं. ईशान के पहले भारत की ओर से वनडे में दोहरा शतक रोहित शर्मा, सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग ने लगाए थे. रोहित ने वनडे में 3 दोहरा शतक लगाए हैं.

वहीं, ईशान वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले दुनिया के सातवें बल्लेबाज बन गए हैं. अबतक वनडे में दोहरा शतक सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा, मार्टिन गप्टिल, वीरेंद्र सहवाग, क्रिस गेल, फखर जमां ने लगाए हैं. जिसमें वनडे में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम हैं. जब हिट मैन ने 264 रन की पारी वनडे में खेली है.

तोड़ा गेल का रिकॉर्ड

वनडे में अब तक सबसे तेज दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के क्रिस गेल के नाम था.जब गेल ने 138 गेंद पर दोहरा शतक लगाकर कमाल किया था. आज ईशान किशन ने 126 गेंद पर दोहरा शतक जमाकर का कमाल कर दिखाया. यह वनडे में किसी भी बल्लेबाज द्वारा जमाया गया सबसे तेज दोहरा शतक है.

आपको बताते चलें कि ईशान किशन 210 रन बनाकर आउट हुए. 210 रन की इस ताबड़तोड़ पारी में ईशान ने 130 गेंद का सामना किया जिसमें 24 चौके और 10 छक्के लगाए.

ये रिकॉर्ड भी किशन के नाम

ईशान अब बांग्लादेश के खिलाफ वनडे मैच में सबसे मैच ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गये। उनके पहले यह रिकॉर्ड पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग के नाम था जिसमें उन्होनें 175 रन की पारी खेली थी. अब आज इस रिकॉर्ड के अलावा ईशान किशन वनडे़ में सबसे तेज 150 रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गये हैं.