IND/AUS-: भारतीय टीम में शामिल हुया नया मेहमान, 90% क्रिकेट प्रेमियो को नही आया होगा समझ

0
2334

अगले महीनों में ऑस्ट्रेलिया में शुरू होने वाले T-20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम की नई जर्सी लॉन्च कर दी गयी है। टीम इंडिया के आधिकारिक किट पार्टनर एमपीएल स्पोर्ट्स की तरफ इस जर्सी को मुंबई में लॉन्च किया गया। विश्व कप 2022 के टीम इंडिया की जर्सी रंग नीला रखा गया है, जिसमें दो शेड्स हैं। इस बार की जर्सी का रंग गहरे नीले से हल्का है। इसके अलावा आगे और पीछे धारीदार डिजाइन बना हुआ, बताते चलें कि जर्सी में बीसीसीआई के लोगो के ऊपर तीन स्टार बने हुए हैं। ये तीन स्टार टीम इंडिया के तीन विश्व कप जीतने की निशानी है।

नयी जर्सी में खेलेगीं टीम इंडिया

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच T-20 मैचों की सीरीज की शुरूआत आज से हो रही है. पहला मैच आज मंगलवार को MCG में शाम 7 बजे से खेला जाना है. आज T-20 मैच में टीम इंडिया हाल ही में लॉन्च हुई अपनी नई जर्सी पहनकर खेलती नजर आएगी. वर्ल्ड कप से पहले इस मुकाबले को लेकर फैंस के बीच काफी रोमांचित उत्सुकता है. वर्ल्ड कप 2022 से पहले दोनों टीमों के लिये आत्मविश्वास के लिहाज से यह अहम है.

राहुल-कोहली के पास वापसी का मौका

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी एशिया कप में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद अब आलोचकों के जबान पर अलीगढ़ी ताला लगाना चाहते हैं. केएल राहुल के साथ-साथ कोहली के पास भी वर्ल्ड कप से पहले पुरानी फॉर्म में लौटने का यह अच्छा खासा मौका है

दोनों टीमें
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, दीपक चाहर, हर्षल पटेल,जसप्रीत बुमराह.

ऑस्ट्रेलियाई टीम: एरॉन फिंच (कप्तान), कैमरून ग्रीन, एश्टन एगर, पैट कमिंश, टिम डेविड, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल,केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, एडम जैम्पा.