Ram Setu Box Office Collection: महज कुछ ही दिनों में फिल्म ने पार किया 50 करोड़ का आंकड़ा, इन फिल्मों को पछाड़ा

0
1018

बॉलीवुड इंडस्ट्री से रिलीज हुई फिल्में कभी अच्छा कमाल करती हैं तो कभी दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाती. हाल ही में दिवाली के दूसरे दिन ही दो बड़े स्टार की फिल्में रिलीज हुई. 25 अक्टूबर को रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म ‘रामसेतु’ और अजय देवगन की फिल्म ‘थैंक गॉड’ फिल्म रिलीज हुई. दोनों ही फिल्में आपस में क्लैश हुईं जिसके बाद से रामसेतु का कलेक्शन काफी अच्छा रहा लेकिन ‘थैंक गॉड’ लोगों पर अपना जादू चलाने में असफल रही.

फिल्म ‘रामसेतु’ का कलेक्शन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षय कुमार की फिल्म ने पहले ही दिन 15 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था जिसके बाद से ऐसी उम्मीद लगनी शुरू हो गई कि यह फिल्म अच्छा रिकॉर्ड ब्रेक करेगी. हालांकि, बीच में फिल्म के कलेक्शन में थोड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिला लेकिन फिलहाल ये फिल्म रिकॉर्ड बना रही है.

रामसेतु ने कई फिल्मों को पछाड़ा
आपको बता दें कि ये फिल्म जबसे रिलीज हुई है फिल्म मेकर्स और दर्शकों को यही उम्मीद है कि यह फिल्म बेहतरीन आंकड़ा पार कर ले जाए लेकिन फिल्म ने शुरुआती कलेक्शन में तो इतना अच्छा खासा रिकॉर्ड बनाया बाद में उतार-चढ़ाव देखने को मिला. वहीं, इस फिल्म ने पिछली रिलीज हुई कई फिल्मों के कलेक्शन को पीछे किया है और अपनी खास पहचान बनाई है.