Shweta Tiwari: एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने अपनी बेटी को शादी से जुड़ी ये कैसी सलाह दी?

0
1211

टीवी इंडस्ट्री में श्वेता तिवारी का नाम पॉपुलर एक्ट्रेस के तौर पर शुमार है. उन्होंने अपनी मेहनत के चलते लोगों के बीच खास पहचान बनाई है. बता दें कि एक्ट्रेस बिग बॉस 4 की विनर बनी थी. इतना ही नहीं उन्होंने एकता कपूर के शो ‘कसौटी जिंदगी की’ में प्रेरणा का किरदार निभाया था. हालांकि, वो अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं क्योंकि उनकी पर्सनल लाइफ में उनकी दोनों शादियां सक्सेस नहीं हो पाईं.

एक्ट्रेस की दोनों शादी असफल
आपको बता दें कि एक्ट्रेस ने दो शादियां की थी और दोनों ही असफल रही. एक्ट्रेस की पहली शादी राजा चौधरी से हुई और दूसरी अभिनव कोहली से हुई. वहीं, पहली शादी से उनकी बेटी पलक और दूसरी शादी से बेटा रियांश हैं.

बेटी को शादी ना करने की दी सलाह!
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने कहा कि, ‘पलक अपना फैसला लेने के लिए स्वतंत्र हैं. एक्ट्रेस ने बताया कि, ‘मैं शादी की संस्था में विश्वास नहीं करती. वास्तव में मैं अपनी बेटी को शादी ना करने के लिए भी कहती हूं. ये उसकी जिंदगी है लेकिन मैं चाहती हूं कि वो सोचें. सिर्फ इसलिए कि आप एक रिश्ते में हैं इसे शादी में बदलने की जरूरत नहीं है.’

एक्ट्रेस ने खूब कमाया नाम
बताते चलें कि एक्ट्रेस ने अपनी मेहनत के बल पर टीवी इंडस्ट्री में अच्छा नाम कमाया है. फैंस उनकी एक्टिंग को खूब पसंद करते हैं. साथ ही सोशल मीडिया पर उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. हालांकि, एक्ट्रेस की दोनों ही शादियां सफल नहीं हो पाईं. वहीं, उन्होंने अपनी बेटी पर भी कोई प्रेशर ना डालने की बात कही है.