फ़िल्मों में आने से पहले गोविन्दा को मिला था ‘महाभारत’ में ये बड़ा रोल, जानिए क्यों ठुकराया ऑफ़र

0
881
govinda

गोविंदा बॉलीवुड के उन कलाकारों में से हैं जिनको कोई नहीं भूल सकता | गोविंदा की कोई भी फिल्म उठा कर देख सकते हैं उन्होंने हर फिल्म में उम्दा काम किया हैं | बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक सुपरहिट मूवी देने वाले कलाकारों में गोविंदा का नाम सबसे पहले आता हैं | उन्हें चाहे कोई भी कैसा भी किरदार मिला हो उन्होंने हर किरदार को बखूबी से निभाया और जनता के दिलों पर खूब राज किया | गोविंदा की एक्टिंग देख हर कोई दंग रह जाता था और कॉमेडी सीन में तो वो जान भर देते थे | इस बात में कोई दोराय नहीं हैं की गोविंदा किसी पहचान के मोहताज़ नहीं हैं | वो भले ही इस वक़्त बड़े पर्दें पर नजर न आते हों लेकिन उनकी फिल्मों में वो जादू रहा है कि , लोग आज भी उन्हें देख कर झूम जाते है | गोविंदा अपने 6 भाई बहनों में सबसे छोटे हैं| जब वो कॉलेज में थे , उन्होंने तभी मन बना लिया था कि , वो अभिनय की दुनिया में अपना करियर बनाएगें |

आपको जानकर हैरानी होगी कि,गोविंदा को बीआर चोपड़ा के चर्चित शो ‘महाभारत’ में अभिमन्यु का रोल मिला था| लेकिन गोविंदा ने इस रोल को ठुकरा दिया , या यूं कहे की उन्होंने इस किरदार को निभाने से साफ़ इंकार कर दिया | क्योंकि गोविंदा को फिल्मो में अपनी पहचान बनानी थी | कहीं न कहीं उनका फैसला सही भी था । क्योंकि अगर गोविंदा वो रोल न ठुकराते तो आज हम उनकी एक्टिंग स्किल बड़े पर्दे पर कभी न देख पाते | इसके बाद गोविंदा ने 1986 अपना डेब्यू फिल्म ‘तन बदन ‘ से किया | उनकी डेब्यू फिल्म भले ही ‘तन बदन ‘ रही हो , लेकिन सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली उनकी पहली फिल्म थी ‘इल्जाम ‘| इन मूवीज के बाद गोविंदा ने एक से बढ़कर एक मूवी दी और फिल्मो ने ताबड़तोड़ कमाई की |

आपको बता दें कि , गोविंदा राजनीति में भी अपना हाथ आजमा चुके हैं और कांग्रेस पार्टी के टिकट पर सांसद भी रहें हैं | गोविंदा ने राजनीति में भी अच्छा काम किया | गोविंदा विवादों में तब फसें जब उन्होंने अपने फिल्म के सेट पर एक फैन को ही थप्पड़ मार दिया | जिसके बाद फैन ने कोर्ट में केस दर्ज करा दिया | ये केस सात साल तक चला जिसके बाद कोर्ट ने गोविंदा को फैन से माफ़ी मांगने का आदेश दिया | जिसके बाद गोविंदा ने लिखित में माफ़ी भी मांगी | गोविंदा का फ़िल्मी करियर काफी अच्छा रहा उन्होंने इस दौरान 165 फ़िल्में बॉलीवुड को दी और खूब नाम कमाया ।