Kuttey Film Collection : 35 करोड़ के बजट में बनी फिल्म कुत्ते को दर्शकों का मिला ऐसा रिस्पांस, पहले दिन कमा डाले इतने करोड़

0
419

फिल्म ‘कुत्ते’ रिलीज हो चुकी हो और अब बात सिर्फ फिल्म के कलेक्शन पर आ चुकी है. फिल्म में अर्जुन कपूर, राधिका मदान, तब्बू, कोंकणा सेन शर्मा, नसरुद्दीन शाह, कुमुद मिश्रा, शार्दुल भारद्वाज बेहतरीन किरदार में नजर आ रहे हैं. अब फिल्म के रिस्पांस की बात करें तो फिल्म को क्रिटिक्स का अच्छा रिस्पांस मिला है लेकिन दर्शकों को यह फिल्म कितनी पसंद आई इस पर भी सवाल बना हुआ है क्योंकि अभी तक फिल्म के आधिकारिक आंकड़े सामने नहीं आए हैं लेकिन अली ट्रेंड्स के मुताबिक ये पता लगाया जा सकता है कि फिल्म ने अभी तक कितना कलेक्शन किया है.

करोड़ों कमाने में कामयाब हुई फिल्म!
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 35 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने अपने रिलीज के पहले दिन करीब डेढ़ करोड़ तक की कमाई की है. हालांकि, यह आंकड़ा आधिकारिक नहीं है. सूत्रों के हवाले से ही आंकड़ा सामने आया है इसलिए हो सकता है कि आंकड़े में थोड़ा बहुत बदलाव हो लेकिन आइडिया ऐसा ही लगाया जा रहा है कि फिल्म ने करीब डेढ़ करोड़ अपनी रिलीज के पहले दिन ही कमा लिए हैं. वहीं, अब इंतजार है अधिकारिक आंकड़े का जिससे पता लग पाएगा कि फिल्म कितने करोड़ के क्लब में शामिल हो पाएगी.

ट्रेलर को मिला था अच्छा रिस्पांस
आपको बता दें कि जब फिल्म ‘कुत्ते’ का ट्रेलर रिलीज हुआ था तो इसे दर्शकों का अच्छा रिस्पांस मिला था और तब से ही ऐसी उम्मीद लगानी शुरू कर दी जा चुकी थी कि जब फिल्म रिलीज होगी तो फिल्म को भी बेहतरीन रिस्पॉन्स मिलेगा. बहरहाल, देखना होगा कि आने वाले दिनों में फिल्म और कितनी कमाई कर पाती है.