Boycott Bollywood ट्रेंड पर बोला फेडरेशन, बंद करें ट्रेंड नहीं तो लाखों लोगों की रोजी-रोटी पर असर, ‘पठान’ के लिए फायदा !

0
642

शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म ‘पठान’ को लेकर चल रहा विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले काफी समय से बॉयकॉट बॉलीवुड भी ट्रेंड कर रहा है जिससे इंडस्ट्री के लोग परेशान है. बता दें कि बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बॉयकॉट बॉलीवुड ट्रेंड को लेकर बात की थी. वहीं, अब फेडरेशन की ओर से भी बॉयकॉट बॉलीवुड ट्रेंड को खत्म करने की मांग की जा रही है.

कब खत्म होगा बॉयकॉट बॉलीवुड ट्रेंड?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फेडरेशन का कहना है कि फिल्म इंडस्ट्री से लाखों मजदूरों और टेक्नीशियंस की रोजी-रोटी जुड़ी हुई है. पठान को लेकर चल रही कॉन्ट्रोवर्सी और सिनेमाघरों में रिलीज नहीं होने की धमकी को बंद किया जाए क्योंकि इससे लाखों लोगों की रोजी-रोटी जुड़ी है. यदि ऐसा नहीं होता है तो लोगों पर आर्थिक संकट आ जाएगा. वहीं, फेडरेशन ने सरकार से मांग की है कि बॉयकॉट बॉलीवुड ट्रेंड हो खत्म किया जाए.

‘इंडस्ट्री में हर कोई ड्रग्स नहीं लेता’
आपको बता दें कि हाल ही में सुनील शेट्टी ने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ से मीटिंग के दौरान कहा था कि, ‘इंडस्ट्री में हर कोई ड्रग्स नहीं लेता है और बॉयकॉट बॉलीवुड ट्रेंड आपके कहने पर रुक सकता है. हमने इंडस्ट्री में अच्छी-अच्छी फिल्में की है, मैंने बॉर्डर जैसी फिल्म में काम किया है. अगर मैं सुनील शेट्टी बन पाया हूं तो यूपी की वजह से. हमारे ऊपर जो कलंक लगा है उसे हटाना जरूरी है. अगर आप लीड करेंगे तो ये हो सकता है.’ बताते चलें कि फिल्म ‘पठान’ के गाने को लेकर कंट्रोवर्सी हो रही है. देखना होगा कि 25 जनवरी को रिलीज होने वाली ये फिल्म क्या कमाल दिखाती है.