बॉलीवुड में प्यार का परवान अक्सर चढ़ता रहता है. एक वक्त था जब दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर का अफेयर बॉलीवुड की सुर्खियों में रहा करता था. दोनों एक-दूसरे के लिए काफी सीरियस रहे लेकिन बाद में ना जाने किसकी नजर इनके रिश्ते को लगी कि दोनों की राहें जुदा हो गई. वैसे, दोनों ही अपनी-अपनी जिंदगी में खुश है लेकिन शायद दीपिका पादुकोण को रणबीर कपूर की याद सता रही है. बता दें कि हाल ही में दीपिका ने अपनी यादों को ताजा किया है. उन्होंने रणबीर के साथ अपना एक वीडियो शेयर किया है.
दीपिका को आई रणबीर की याद!
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपिका पादुकोण ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है, इसमें दीपिका और रणबीर को साथ देखा जा सकता है ये एनिमेटिड है फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी का.’ दीपिका ने वीडियो शेयर करने के साथ कैप्शन भी लिखा है. वीडियो बेहद रोमांटिक अंदाज में बनाई गई है जिसमें दोनों को एक-दूसरे के माथे से माथा मिलाते हुए दिखाया गया. इसके अलावा एक्ट्रेस ने एक और पोस्ट अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है जिसमें दीपिका-रणबीर का कार्टून बना दिखाई दिया. वहीं, एक और स्टोरी में फिल्म के मुख्य किरदारों की तस्वीर है.
दीपिका और रणबीर के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
आपको बता दें कि अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ आज भी उतनी ही पसंद की जाती है जितनी रिलीज के वक्त की गई थी. वहीं, बात करें रणबीर और दीपिका के वर्कफ्रंट की तो जानकारी के अनुसार, दोनों जल्द ही स्क्रीन शेयर करते नजर आ सकते हैं. दोनों की ऑनस्क्रीन जबरदस्त केमिस्ट्री है. वैसे ये किसी फिल्म के लिए नहीं बल्कि एक टीवी ऐड में साथ नजर आ सकते हैं. जानकारी तो ये भी है कि दीपिका को अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में कैमियो करते हुए भी देखा जाएगा जिसमें रणबीर और आलिया लीड रोल में नजर आएंगे. बताते चलें कि दीपिका और रणबीर जल्द ही किसी बड़े प्रोजेक्ट्स में दिख सकते हैं. खैर, आने वाले समय में ही दोनों के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के बारे में विस्तार से पता चल सकेगा.