दीपिका पादुकोण का नाम बॉलीवुड इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में सबसे पहला आता है. अपनी सबसे पहली फिल्म “ओम शांति ओम” से ही दीपिका ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बना ली थी. अपने हार्ड वर्क की वजह से आज दीपिका करोड़ों की संपत्ति की मालकिन हैं. दर्शकों के प्यार और बेहतरीन अदाकारी के दम पर दीपिका कई उपलब्धियां अपने नाम कर चुकी हैं. तो आईये आज हम आपको बताते हैं कि अपने हार्ड वर्क की वजह से दीपिका किन-किन चीजों की मालकिन बन चुकीं हैं.
अंगूठी
अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने अपनी शादी के गहनों पर दिल खोलकर खर्चा किया था. दीपिका की सगाई की अंगूठी इन अंगूठियों में से एक है,जो कि बेहद महंगी थी. प्लेटिनम में एक पन्ना कट सॉलिटेयर सेट वाली दीपिका की अंगूठी लगभग 2 करोड़ रुपये की है.
आलीशान घर
बॉलीवुड के सभी स्टार्स आलीशान घरों में रहना पसंद करते हैं. दीपिका पादुकोण का भी ब्यूमोंडे टावर्स में एक आलीशान घर है. 4 बीएचके का यह अपार्टमेंट 2776 वर्ग फुट में फैला हुआ है. रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस का यह घर 16 करोड़ रुपये का है.
लग्जरी कार
दीपिका के पास लग्जरी गाड़ियों का भी काफी बड़ा कलेक्शन है. उनके इस शानदार कलेक्शन में मर्सिडीज मेबैक 500 भी शामिल है,जो सबसे महंगी गाड़ियों में से एक है. इसके अलावा भी अभिनेत्री के पास ऑडी A8 L,मिनी कूपर जैसी कई शानदार गाडियां हैं.
शानदार कोट
दीपिका पादुकोण को अक्सर बेहद खूबसूरत कपड़ों में स्पॉट किया जाता हैं. एक्ट्रेस के पास एक स्टाइलिश कोट भी है, जिसे वह अक्सर पहने नजर आती हैं.अभिनेत्री के इस कोट की कीमत लगभग 1 लाख 27 हजार रुपये बताई जाती है.