ब्लैक एंड वाइट में दिख रहा बच्चा आज बन चुका है बॉलीवुड का किंग,पहचानने में बड़े से बड़े फैंस हुए फेल

0
782

बॉलीवुड के फैंस हमेशा अपने पसंदीदा सितारों के बारे में हर चीज़ जानने को इच्छुक रहते हैं . खासकर उनके बचपन और स्कूल के दिनों में कैसे दिखते थे और उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में खुद को यहाँ तक पहुचानें में कितना संघर्ष किया. एक सबके चहेते सुपरस्टार की बचपन की फोटो सामने आई है , जिसे पहचानना इतना आसान नहीं होने वाला है . यह सुपरस्टार बॉलीवुड का किंग कहलाता हैं . फोटो में माँ की गोद में बैठा यह प्यारा बच्चा और कोई नहीं बल्कि बॉलीवुड का ‘ किंग ‘ सलमान खान हैं . इस ब्लैक एंड वाइट फोटो में कोई भी अंदाजा नहीं लगा पा रहा कि ये उनके चहेते सुपरकिंग हैं .

सलमान खान की यह फोटो उस समय की होगी जब वेह डेढ़ – दो साल के रहे होंगे . फोटो में दिख रहे लिटिल सलमान खान को देख कोई भी यह अंदाजा नहीं लगा सकता था कि वो बड़े होकर पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री के किंग कहलायेंगे . सलमान खान ने भी बाकि कलाकारों की तरह शुरू में काफी संघर्ष किया था और तब जाकर वो बॉलीवुड के राजा बने हैं .

बहुत से फैंस उन्हें पहचानने की कोशिश कर रहे हैं . लेकिन ज्यादातर फैैंंस पहचान नहीं पा रहे है . वर्कफ्रंट की बात करें तो आखिरी बार सलमान अंतिम और ”राधे” जैसी फिल्मो में नज़र आए हैं . आने वाले दिनों में ”टाइगर 3” के जरिए परदे पर नज़र आएंगे . टीवी के सबसे पसंददीदा शो बिग बॉस सीजन 15 को भी सलमान खान इन दिनो होस्ट कर रहे है .