अगर आप 2022 में ये सोचते हैं कि आप कुछ भी गलत काम करेंगे और बच जाएंगे तो जनाब आप गलत हैं . सोशल मीडिया के ज़माने में बड़े से बड़ा स्टार हो या कोई और अन्य गलत काम करने वाला जनता उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल करने लगती है . बीते कुछ दिनों पहले ये दुर्घटना घटी बॉलीवुड के खिलाडी कुमार यानि अक्षय कुमार के साथ एक तम्बाकू का एड करने पर सोशल मिडिया पर लोगों ने उन्हें खूब ट्रोल किया जिसके चलते अक्षय कुमार का खूब मजाक बना . लेकिन क्या आप जानते हैं बॉलीवुड में इसी के चलते पहले भी कुछ स्टार ट्रोल हो चुके हैं चलिए आपको उनके नाम बताते हैं .
( 1 ) रणवीर सिंह
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है रणवीर सिंह का रणवीर ने एक बिंगो का एड किया था जिसके चलते लोगों ने बहुत ट्रोल किया . इस एड में वो साइंस के कुछ वर्ड बोलते नजर आ रहे थे जल्दी – जल्दी जिसे लेकर सुशांत सिंह के फैन ने इसे सुशांत सिंह की बेज्जती बताई और रणवीर को काफी भला बुरा कहा .
(2 ) रश्मिका मंदाना और विकी कौशल
रश्मिका और विकी कौशल भी एक अंडरवियर के एड को लेकर काफी ट्रोल हुए थे इस एड में रशिमा को विकी कौशल का अंडरवियर देख रोमांटिक होते हुए दिखाया जिसके बाद लोग भड़क गये .
(3 ) शारुख खान
बॉलीवुड के किंग खान का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हैं शारुख खान फेयर क्रीम का एड करते थे इसलिए लोगों ने उन्हें ट्रोल किया और उनका कहना था की वो हमारे डार्क स्किन कलर का मजाक उड़ा रहे हैं
(4 ) अलिया भट्ट
आलिया भट्ट भी पहले काफी ट्रोल हुई हैं उन्होंने भी कोई ऐसा एड कर दिया था कि जिससे उन्हें लोगों कि नाराजगी को झेलना पड़ा