Queen Elizabeth: महारानी एलिजाबेथ के निधन से बॉलीवुड भी ग़मगीन, लोगों ने कहा- एक युग का अंत…

0
1110

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ के निधन से एक युग का अंत हो गया. जहां महारानी एलिजाबेथ के निधन से पूरी दुनिया उदास है तो वहीं बॉलीवुड में भी शोक की लहर है. बता दें कि उन्होंने 96 साल की उम्र में स्कॉटलैंड के बाल्मोरल महल में आखिरी सांस ली. ये स्वास्थ्य संबंधी बीमारियों से ग्रसित थी. महारानी एलिजाबेथ के निधन पर बॉलीवुड स्टार्स ने भी दुख जताया है.

महारानी एलिजाबेथ के निधन से बॉलीवुड ग़मगीन
बॉलीवुड के कई सितारों ने महारानी एलिजाबेथ के निधन पर शोक जताया है. सोशल मीडिया के जरिए बॉलीवुड स्टार्स ने महारानी एलिजाबेथ को श्रद्धांजलि अर्पित की है. सुष्मिता सेन, शिल्पा शेट्टी, करीना कपूर, नीतू कपूर, गीता बसरा, सेलिना जेटली, रितेश देशमुख समेत अधिकतर स्टार्स ने ट्वीट के जरिए श्रद्धांजलि दी है.

एक युग का अंत!
बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख ने भी ट्वीट कर श्रद्धांजलि अर्पित की है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि, ‘एक युग का अंत…कठिन समय में भी अपनी महारानी का गरिमा को नहीं खोया. ये सच में दुखद दिन है…यूके के लोगों के प्रति मेरी संवेदनाएं.’ वहीं, बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने एलिजाबेथ की एक फोटो शेयर कर कैप्शन लिखा कि, ‘उन्होंने अपना जीवन बेहद खूबसूरती के साथ जिया. उनको रंगो से बेहद प्यार था. उन्होंने अपने जीवन के हर रंग को बिल्कुल रानी की तरह जिया है. उनकी आत्मा को शांति मिलें.’

महारानी एलिजाबेथ का निधन
आपको बता दें कि एक्ट्रेस गीता बसरा ने भी ट्वीट कर महारानी को याद किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि, ‘बहुत ही दुखद दिन…ये वास्तव में एक युग का अंत है…क्या जीवन था और क्या महिला थीं. देश का नेतृत्व करने के लिए आपको धन्यवाद.’ बताते चलें कि महारानी एलिजाबेथ के निधन से उनके फैंस को गहरा सदमा लगा है. वहीं, लोगों ने उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की है.