बॉलीवुड की 5 ऐसी अभिनेत्रियाँ ,जिन्हें कास्ट करने में मेकर्स हो जाते हैं कंगाल, एक फिल्म में इतनी लेती हैं सैलरी

0
3000

बॉलीवुड की कुछ अभिनेत्रियां हमेशा चर्चा का विषय बनी रहती हैं . जिनमें कुछ हीरोइनों की चर्चा उनके द्वारा फिल्म के लिए ली जाने वाली सैलरी की वजह से होती है . एक समय हुआ करता था जब बॉलीवुड में हमेशा अभिनेत्रियों को अभिनेता के मुकाबले कम सैलरी मिलती थी . लेकिन अब समय वो नहीं रहा समय का पहियां घूम चुका है . अब कुछ अभिनेत्रियों को उनकी मुहं मांगी रकम दी जाने लगी क्योंकि उनकी फैन फोलोविंग ही इतनी तगड़ी होती है . कभी कभी तो ऐसा भी हुआ की ज्यादा पैसे डिमांड करने से उस अभिनेत्री को किसी और से रिप्लेस भी कर दिया गया . लेकिन वही वो अभिनेत्रियाँ भी है जिन्हें कोई रिप्लेस नहीं कर सकता और इसलिए उन्हें उनकी मनचाही रकम देनी पड़ती है . तो चलिए जानते हैं कि कौन हैं वो अभिनेत्रियां .

(1 ) कंगना रानौत

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है कंगना रानौत का . कंगना रानौत एक शानदार और सफल अदाकारा हैं . कंगना अपनी फिल्मों के लिए मोटी रकम चार्ज करती हैं वो अपनी अभी आयी फिल्म ‘थलाइवी ‘ के लिए 27 करोड़ रूपये चार्ज किये थे .

(2 ) करीना कपूर

करीना कपूर बॉलीवुड की लोकप्रिय अभिनेत्री हैं और इस लिस्ट में उनका नाम दूसरे नंबर पर है . करीना कपूर के फैन्स भी बहुत ज्यादा हैं . उनकी लोकप्रियता देश के कोने – कोने में है . बॉलीवुड की बेबो अपनी फिल्म के लिए अच्छी खासी रकम वसूलती हैं सूत्रों की माने तो फिल्म ‘ सीता ‘ के लिए उन्होंने 12 करोड़ रुपए चार्ज किये हैं .

(3 ) प्रियंका चोपड़ा

प्रियंका चोपड़ा यानि बॉलीवुड की देसी गर्ल का नाम इस लिस्ट में शामिल न हो ऐसा हो ही नहीं सकता . प्रियंका चोपड़ा ने न सिर्फ बॉलीवुड में नाम किया बल्कि उन्होंने हॉलीवुड में भी खूब नाम कमाया है . प्रियंका को इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा महंगी एक्ट्रेस माना जाता है वो किसी भी फिल्म के लिए 15 से 25 करोड़ के बीच में चार्ज करती हैं .

(4 ) दीपिका पादुकोण

दीपिका का नाम भी इस लिस्ट में शामिल होना आम बात है दीपिका बॉलीवुड में कितनी डिमांड में रहती हैं ये उनकी फिल्मों की कामयाबी से ही लगाया जा सकता है . चाहे फिर वो कोई भी फिल्म हो . दीपिका अपनी फिल्म के लिए 15 से 30 करोड़ चार्ज करती हैं .

(5 ) कटरीना कैफ

कटरीना कैफ तो बॉलीवुड की वो अदाकारा हैं जिनका हर कोई दीवाना है . वो अपनी किसी भी फिल्म के लिए 15 से 25 करोड़ चार्ज करती हैं जल्द ही वो सलमान खान के साथ फिल्म टाइगर 3 में नजर आएंगी .