डायमंड कितना क़ीमती होता है ये तो आप सब जानते ही होंगे , और आज के टाइम पर शादी हो एंगेज्मेंट हो या कोई रस्म ,डायमंड की डिमांड सबसे पहले है। अब चाहें वो डायमंड रिंग हो या डायमंड का नेक्लस । इसी तरह बॉलीवुड में भी शादियों की लाइन लगी हुई है अभी कटरीना और विक्की की शादी हुई है तो अब सुनने में आ रहा है कि, रणबीर और आलिया भी शादी के बंधन में जल्द बंध सकते है। सिलेब्रिटीज़ की शादी में सबकी नज़र उनके कपड़ों गहनों पर होती है की आख़िर इस बार कौन क्या पहनने वाला है। और उन्ही में आती है इन हसीनाओं की डायमंड रिंग, तो आज हम आपको बताएँगे किस हसीना का डायमंड है कितना महंगा?
(1) सबसे पहले बाद करेंगे उस दुल्हनिया की जिनकी हालही में शादी हुई कटरीना कैफ़ , सुनने में आ रहा है की कटरीना की रिंग बहुत ज़्यादा महँगी तो नहीं है । लेकिन औरों से काफ़ी अलग है । कटरीना के रिंग की क़ीमत है ,7,41,000 सात लाख इकतालीस हज़ार ।
(2) इसके बाद इस लिस्ट में अपनी दूसरी जगह बनाने वाली है असिन जी हाँ! जितने चर्चे इनकी शादी के नहीं हुए उससे कही ज़्यादा चर्चे इनकी डायमंड रिंग के है। इनकी रिंग की क़ीमत बतायी जा रहीं है 6 करोड़।
(3)इसके बाद आती है बॉलीवुड की बेहद ही फ़िट और हॉट हसीना, शिल्पा शेट्टी। इनकी रिंग का प्राइज़ भी आपके होश उड़ा देगा । इनकी रिंग की क़ीमत है 3 करोड़ सुनने में आयी है।
(4) इसके बाद आते है अपनी दीपिका पादुकोण पर दीपिका रणबीर ने 2018 में शादी कर ली थी, और दीपिका में रिंग की क़ीमत एक से दो करोड़ के बीच में है।
(5) उसके बाद आते है अपनी देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा पर प्रियंका चोपड़ा की रिंग दो करोड़ के आस पास बतायी जाती है।