आलिया भट्ट और रणबीर कपूर स्टारर फिल्म ब्रह्मास्त्र जल्दी ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाले हैं. बता दे फिल्म 9 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फिल्म के रिलीज से पहले मेकर जमकर प्रमोशन कर रहे हैं. दर्शकों का इंतजार जल्दी ही खत्म होने वाला है. ऐसे में फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने मात्र का एक नया प्रोमो शेयर किया है जिसमें फिल्म की छोटी सी झलक दिखाई गई है. बता दें जो लोग फिल्म के रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे वह इस फिल्म के प्रोमो से खुश नहीं हूं. लोगों का कहना है अयान मुखर्जी ऐसा करके अपनी फिल्म को ही खराब कर रहे हैं.
अयान मुखर्जी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्क्रीन की एक छोटी सी क्लिप शेयर की है जिसमें रणबीर कपूर का शिवा रूम नजर आ रहा है इसके बाद वह अग्नि अस्त्र के रूप में बदल जाते हैं. फिल्म की क्लिप शेयर करते हुए अयान मुखर्जी ने लिखा -‘ फिल्म फाइनल स्टेज में है और दर्शकों के लिए पूरी तरह तैयार है.’ बता दे फिल्म की कहानी पूरी तरह शिवा पर आधारित है. इनके विजुअल इफेक्ट भी काफी दमदार है.
फिल्म के छोटे-छोटे प्रोमो सामने आने के बाद लोग डायरेक्टर अयान मुखर्जी को नसीहत दे रहे हैं. लोगों का अयान मुखर्जी से कहना है की -‘ प्लीज फिल्म को स्पॉइल मत कीजिए’. एक यूजर ने सोशल मीडिया पर अयान मुखर्जी से कहा कि आप फिल्म की क्लिप शेयर करके फिल्म की बैंड बजाने पर तुले हैं. लोगों के सोशल मीडिया पर रिएक्शन के बाद अयान मुखर्जी ने भी अपना रिएक्शन दिया है.
सोशल मीडिया पर लोगों के कमेंट पढ़ने के बाद अयान मुखर्जी ने कहा -‘ मैंने यूजर्स के कमेंट सुने हैं कि लोगों का कहना है कि हमें फिल्म के क्लिप शेयर करना बंद कर देना चाहिए. मुखर्जी ने कहा लोगों को परेशान नहीं होना चाहिए क्योंकि फिल्म उनके लिए एक अलग ही अनुभव होगी. बड़े पर्दे पर फिल्म में सब कुछ और नया होगा. अयान मुखर्जी द्वारा डायरेक्ट 9 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाले हैं. इस फिल्म में रणबीर के अलावा अमिताभ बच्चन भी अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं.
View this post on Instagram