सुनील सेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी का KL राहुल के साथ video वाइरल , दोनों की कमेस्ट्री है लाजवाब

0
2891

सुनील शेट्टी को कौन नहीं जनता हर कोई सुनील शेट्टी की ऐक्टिंग के लिए उन्हें जानता है आपको बता दें की , सुनील शेट्टी के बेटे अहान सेट्टी और तारा सुतारिया फ़िल्म ‘तड़प’ कल यानि 3 दिसंबर को सभी सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है आपको बता दें कि, ये अहान शेट्टी की पहली मूवी और मूवी के ट्रेलर ने सबका दिल खुश कर दिया है अहान शेट्टी की ऐक्टिंग skill ने सबक़ ध्यान अपनी और खिचा है आपको बता दें , कल रात को मुंबई में मूवी का ग्रैंड प्रीमियर हुआ जहा बॉलीवुड के ढेरों सितारें नज़र आए ।

और इसी बीच अथिया शेट्टी पर सबकी नज़रें टिक गयी । जी हाँ, सबका ध्यान अथिया शेट्टी पर ही रहा और इसकी वजह बने अथिया शेट्टी के बॉफ़्रेंड कहे जाने वाले क्रिकेटर के एल राहुल (KL Rahul) । अथिया शेट्टी भाई अहान की मूवी स्क्रीनिंग पर अपने बॉफ़्रेंड KL Rahul के साथ दिखी । सोशल मीडिया पर इसका एक विडीओ तेज़ी से वाइरल हो रहा है और लोगों को भी खूब पसंद आ है । वैसे एक बात ये भी की पहली बार दोनों को इस तरह पब्लिक के सामने इतना नोर्मल देखा गया । जबकि कई बार दोनों हाई एक दूसरे का हाथ पकड़े हुए नज़र आए है ।

आपको बता दें कि , अथिया शेट्टी ने अपना पहला डेब्यू सूरज पंचोली के साथ मूवी ‘ Hero ‘ 2015 में किया था । अथिया शेट्टी केएल राहुल के साथ प्रमोशन में स्टाइलिश अंदाज में नजर आईं। KL राहुल ने अथिया के परिवार के साथ काफी सारी फ़ोटोज़ क्लिक करवायी । और दूसरी ओर अहान भी अपनी गर्लफ्रेंड तान्या श्रॉफ के साथ नजर आए। दरअसल , 5 नवंबर को अथिया शेट्टी का जन्मदिन था और तभी केएल राहुल ने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया था। और उन्होंने अपने साथ अथिया की प्यारी सी तस्वीर शेयर करके हार्ट इमोजी लगाया था । वैसे तो इन दोनों की जोड़ी लोगों को खूब भा रही है और दोनों साथ में काफ़ी क्यूट लगते है ।