बी टाउन का मशहूर चैट शो ‘कॉफी विद करण’ इन दिनों चर्चा में है. बॉलीवुड स्टार्स अनिल कपूर और वरुण धवन हाल ही में करण जौहर के टॉक शो में नजर आए थे। शो का लेटेस्ट प्रोमो छाया हुआ है।
कॉफी विद करण के लेटेस्ट प्रोमो में अनिल कपूर ने अपनी निजी जिंदगी से जुड़े कई राज खोले हैं। करण अनिल कपूर से पूछते हैं, ‘तीन चीजें जो अनिल कपूर को युवा महसूस कराती हैं? इस सवाल पर अनिल कपूर का जवाब सुनकर वरुण धवन भी हैरान हैं. दरअसल, अनिल कपूर अपने जवाब में ‘सेक्स’ का नाम लेते हैं जो उन्हें जवां महसूस कराता है।
प्रोमो में जा सकता है करण जोहर वरुण धवन से पूछते हैं कि ‘आपकी जोड़ी कटरीना कैफ या दीपिका पदुकोन किसके साथ जोड़ी अच्छी लगती है.’ इस सवाल का जवाब देते हुए वरुण ने बताया कि कई लोगों न्र कहा कि इन दोनों के अथ वो बच्चे लगते हैं. वरुण का जवाब सुनकर करण ने बोला कि तुम्हारे कहना का मतलब ये हैं कि ये दोनों अभिनेत्रियाँ तुमसे उम्र में जड़ा लगती हैं. इसके बाद वरुण धवन ने बोला ऐसा आप कह रहे हैं मैं नहीं.
आपको बता दें कि अनिल कपूर और वरुण धवन का ये एनर्जेटिक एपिसोड कमिंग गुरुवार को ऑन एयर होगा। शो का लेटेस्ट प्रोमो सामने आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस प्रोमो पर फैंस के साथ-साथ कई सेलेब्स भी अपना प्यार बरसा रहे हैं.
View this post on Instagram
आपको बता दें कि ‘कॉफी विद करण’ का यह 7वां सीजन है। शो में बॉलीवुड सितारे विक्की कौशल, कैटरीना कैफ, रणवीर सिंह, सारा अली खान जैसे सितारे शामिल हुए हैं।