Alia Bhatt Baby Girl: आलिया भट्ट ने पहले से ही सोच रखा था अपनी बेटी का नाम ? बताया- बहुत ही सुंदर नाम

0
1311

बॉलीवुड की चुलबुली अदाकारा आलिया भट्ट ने बेबी गर्ल को जन्म दिया है जिससे कपूर खानदान में खुशियों की किलकारी गूंजी है और जब से आलिया भट्ट की डिलीवरी की खबर वायरल हुई तब से ही सोशल मीडिया पर हर कोई कपल को बधाई दे रहा है. वहीं, डिलीवरी के कुछ ही देर बाद एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दी. इसके बाद से ही फैन्स कपल की बेटी की पहली तस्वीर देखने के लिए और उसका नाम क्या होगा यह जानने के लिए बेताब हैं.

पहले से सोच रखा बेटी का नाम ?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोशल मीडिया पर ऐसी बातें वायरल हो रही हैं कि आलिया भट्ट ने पहले से ही अपनी बेटी का नाम सोच रखा है. दरअसल, एक्ट्रेस एक शो में पहुंची थी और उन्होंने एक बच्ची से उनके नाम की स्पेलिंग बताने को कहा. तब छोटी बच्ची कंफ्यूज हो गई और उसने नाम की स्पेलिंग ‘A-L-M-A-A’ बताई. फिर एक्ट्रेस कहती हैं कि, ‘आलमा बहुत ही सुंदर नाम है, मैं अपनी बेटी का नाम आलमा रखूंगी.’ हालांकि, अभी इस बात की ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है कि आलिया अपनी बेटी का नाम क्या रखेंगी.

सोशल मीडिया पर दी जा रही बधाई

आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर आलिया भट्ट और रणबीर कपूर को बधाई दी जा रही है. फैमिली, फैन्स और बॉलीवुड सेलेब्स सब मिलकर कपूर खानदान को नन्ही परी के आने के लिए बधाई दे रहें हैं. सोशल मीडिया पर कई पोस्ट शेयर की गई हैं जिसपर यूजर्स कॉमेंट कर इस कपल को जमकर मुबारकबाद दे रहें हैं.