Akshay Kumar Video: अक्षय कुमार ने रखा इंडिया के मैप पर पैर! बौखलाएं यूजर्स बोलें- शर्म कर लो

0
7629

बॉलीवुड के खिलाड़ी भइया यानी कि अक्षय कुमार अक्सर अपनी दमदार फिल्मों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. फैन्स भी उनकी तारीफों के पुल बांध रहते हैं लेकिन इस बार कुछ ऐसा हुआ है जिससे फैन्स अपने चहेते स्टार से खफा हो गए हैं. बता दें कि सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार की एक वीडियो वायरल हो रही है जिसे करीब से देखने पर यूजर्स का ऐसा मानना है कि अक्षय कुमार ने भारत के नक्शे पर पैर रखा हुआ है बस फिर क्या यूजर्स ने इसे लेकर खिलाडी भैया को ट्रोल कर दिया. इतना ही नहीं वीडियो पर कॉमेंट करके देशद्रोही तक बता दिया है.

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह एक एयरलाइन को प्रमोट कर रहे हैं. उन्होंने वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा है कि, ‘नॉर्थ अमेरिका में एंटरटेनर्स 100 फीसदी शुद्ध देसी एंटरटेनमेंट लेकर आ रहे हैं. अपनी सीट बेल्ट बांध लो हम मार्च में आ रहे हैं.’ अक्षय कुमार ने अपने इस कैप्शन से नॉर्थ टूर का इशारा दिया है. उनका यह टूर 3 मार्च से शुरू होकर 12 मार्च तक चलेगा. वहीं, इस वीडियो के वायरल होते ही अक्षय कुमार जमकर ट्रोल होने लगे हैं. हालांकि, वीडियो में नोरा फतेही, मोनी रॉय, दिशा पाटनी, सोनम बाजवा भी नज़र आ रही है और यह सब भी ग्लोब पर चल रही हैं.

यूजर्स ने किया कॉमेंट
आपको बता दें कि जैसे ही अक्षय कुमार का ये वीडियो वायरल हुआ तो वीडियो पर यूजर्स ने कॉमेंट कर अक्षय कुमार को ट्रोल करना शुरू कर दिया. एक यूजर ने कॉमेंट करते हुए लिखा कि, ‘भाई थोड़ी तो इज्जत कर लिया करो हमारे भारत की.’ वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा कि, ‘ये क्या है शर्म कर लो इंडिया को भी नहीं छोड़ा कनाडियन कुमार.’ तीसरा यूजर लिखता है कि, ‘किसी भी कंट्री के मैप पर पैर क्यों रखना?’ इतना ही नहीं यूजर्स ने कॉमेंट करके खिलाड़ी भैया को जमकर ट्रोल किया और उन्हें ‘डिजास्टर किंग’ भी बता दिया. बताते चलें कि इस वीडियो के वायरल होते ही अक्षय कुमार चर्चा में आ गए. अब देखने वाली बात ये होगी कि इस पूरे मामले पर अक्षय कुमार कैसा रिएक्ट करते हैं.