TMKOC: शो को फिर लगा झटका, 14 साल बाद इस सितारे ने शो को कहा अलविदा

0
404

सोनी टीवी का सबसे मनोरंजक शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा लोगों को काफी एंटरटेन करता है लेकिन लगता है कि इस शो को अब किसी की नजर लग रही है तभी एक के बाद एक सितारे शो को छोड़कर जा रहे हैं. बता दें कि इस शो को एक और सितारे ने अलविदा कह दिया है. जी हां दिशा वकानी और शैलेश लोढ़ा जैसे बड़े कलाकारों के बाद अब तारक मेहता के डायरेक्टर मालव राजदा ने भी शो को अलविदा कहा है.

डायरेक्टर ने छोड़ा शो
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मालव राजदा तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो से पिछले 14 सालों से जुड़े हुए हैं लेकिन अब उन्होंने यह सफर बीच में ही छोड़ दिया है. ऐसा बताया जा रहा है कि मालव राजदा ने 15 दिसंबर को तारक मेहता शो की आखिरी शूटिंग की थी और खबर तो यह भी आ रही है कि डायरेक्टर और प्रोडक्शन हाउस के बीच कुछ अनबन चल रही थी जिस वजह से उन्होंने शो को छोड़ने का फैसला लिया. हालांकि, डायरेक्टर ने इन सभी अनुमानों को पूरी तरह से खारिज कर दिया है.

तो इसलिए छोड़ा शो
आपको बता दें कि तारक मेहता शो को एक के बाद एक बड़ा झटका लग रहा है. कई सितारे इस शो को अलविदा कह चुके हैं और अब जब डायरेक्टर ने शो को छोड़ दिया तो शो की टीआरपी पर भी बात आ सकती है. फिलहाल, देखने वाली बात ये होगी कि शो में डायरेक्टर के न होने से शो पर कितना फर्क पड़ता है या शो में किन सितारों की वापसी हो सकती है.