बिग बॉस के घर में सबके चहेते नन्हे कंटेस्टेंट अब्दू रोजिक की मासूमियत और क्यूटनेस ने फैन्स का दिल जीता हुआ है. लोगों का बिग बॉस देखने के पीछे का मतलब कहीं ना कहीं अब्दू रोजिक ही हैं क्योंकि टीआरपी बताती है कि अब्दू का बिग बॉस के शो में होना कितना अहम है. बता दें कि हाल ही में अब्दू घर से बाहर गए हुए हैं. हालांकि, वो बेघर नहीं हुए लेकिन वह अपने करियर के लिए घर से बाहर गए हुए हैं. अब उनकी वापसी के लिए फैन्स परेशान है कि अब्दू वापस आएंगे या नहीं लेकिन अब्दे ने अपने फैन्स से वापसी को लेकर बात की है.
वापस आएंगे अब्दू रोजिक?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब्दू रोजिक ने अपने फैन्स के साथ लाइव सेशन किया. इस दौरान उन्होंने बिग बॉस के बारे में भी कई बातें कहीं और साथ में अपनी वापसी को लेकर भी बोला. अब्दू रोजिक कहते हैं कि, ‘बिग बॉस सबसे अच्छा शो है. मुझे बिग बॉस बहुत पसंद है. मैं बिग बॉस में वापस आऊंगा.’ इसके अलावा अब्दू ने उन लोगों का शुक्रिया अदा किया जिन्होंने उन्हें सपोर्ट किया.