ओटीटी शो ‘ लॉक अप’ से फेमस हुई सोशल मीडिया सेंसेशन अंजलि अरोड़ा पिछले कुछ दिनों से अपने एमएमएस लीक होने की वजह से चर्चा में हैं. एमएमएस लीक होने के बाद से अंजलि अरोड़ा जब भी सोशल मीडिया पर कोई पोस्ट शेयर करती हैं तो उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है. हालांकि अभिनेत्री यह स्पष्ट कर चुकी है कि लीक वीडियो में नजर आने वाली लड़की वह नहीं है. अंजलि अरोड़ा का कहना है कि उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. अब ऊर्फी जावेद ने अंजलि के एमएमएस लीक होने पर अपनी चुप्पी तोड़ी है.
उर्फी ने कही ये बात
ऊर्फी जावेद ने अंजलि अरोड़ा के एमएमएस वाले वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. ऊर्फी जावेद ने मीडिया से बातचीत में अंजलि अरोड़ा का समर्थन किया और कहा – ‘ अगर लिख वीडियो अंजली का है अभी और वह यह नहीं चाहती कि वीडियो लीक हो, तब भी तो वही विक्टिम है, आप लोगों को क्यों यह बात समझ नहीं आती.’ उर्फी ने आगे कहा -‘ अगर कोई भी लड़की अपने प्राइवेट मोमेंट्स को फोन में कैप्चर करती हैं और अगर उसने भी किया है और वीडियो लीक हो जाए तो वह विक्टिम है, क्योंकि उस इंसान ने वह वीडियो अपने लिए रिकॉर्ड किया है वह दुनिया को नहीं दिखाना चाहती.’
उर्फी ने अंजलि का समर्थन करते हुए कहा -‘ अगर किसी ने उनके वीडियो कॉलिंग करने की कोशिश की है तो भी अंजलि विक्टिम है. भारत में आज भी विक्टिम को ही दोषी ठहराया जाता है. आज भी भारत में अगर किसी लड़की के साथ कुछ गलत होता है तो उसके कपड़ों की चॉइस को गलत बताया जाता है. लोग बस लड़कियों को ही गलत दिखाना चाहते हैं. भारत में हर चीज के लिए लड़कियों को ब्लेम किया जाता है. लड़कियां कुछ भी करती हैं तो लोग उन पर उंगली उठाने लगते हैं.’
ऊर्फी जावेद काफी बोल्ड और बिंदास अभिनेत्री हैं. अगर उन्हें कोई चोरी करता है तो उसका मुंहतोड़ जवाब भी देती हैं. हाल ही में एक मीडियाकर्मी ने उनके कपड़ों पर कमेंट किया जिसके बाद उर्फी ने उसकी जमकर क्लास भी लगाई.