Raju Srivastav Prayer Meet: राजू श्रीवास्तव की बेटी अंतरा श्रीवास्तव ने बिग बी को कहा धन्यवाद, सोशल मीडिया पर शेयर किया ये पोस्ट

0
246

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने 21 सितंबर को दुनिया को अलविदा कह दिया और हाल ही में उनके लिए प्रेयर मीट रखी गई जिसमें कॉमेडियन समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स पहुंचे थे. बता दें कि कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की बेटी अंतरा श्रीवास्तव ने सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को धन्यवाद कहा है.

बिग बी को कहा धन्यवाद
आपको बता दें कि राजू श्रीवास्तव की बेटी अंतरा श्रीवास्तव ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हुए एक नोट लिखा है. उन्होंने लिखा कि, ‘इस मुश्किल समय में हर दिन हमारा साथ देने के लिए मैं श्री अमिताभ बच्चन अंकल का धन्यवाद करना चाहती हूं. आपकी प्रार्थना ने हमें ढेर सारी ताकत और सपोर्ट दिया जिसे हम हमेशा याद रखेंगे. आप मेरे पिता के आइडल, प्रेरणा, प्यार और गुरु हैं. जब से मेरे पिता ने आप को बड़े पर्दे पर देखा था आप उनके साथ रहें. उन्होंने आपको ऑनस्क्रीन ही नहीं बल्कि ऑफस्क्रीन भी फॉलो किया है.’ बताते चलें कि इसके बाद भी अंतरा ने अपने पोस्ट में बिग बी को धन्यवाद कहा है.

प्रेयर मीट में बिखर कर रोई पत्नी शिखा श्रीवास्तव

प्रेयर मीट के दौरान राजू श्रीवास्तव की पत्नी शिखा श्रीवास्तव से जब दो शब्द कहने के लिए कहा गया तो उन्होंने कहा कि, ‘क्या बोलूं? बोलने को कुछ नहीं रह गया मेरी तो जिंदगी चली गई. सब लोगों ने बहुत प्रेयर की डॉक्टर ने अपनी पूरी कोशिश की, हम सब ने बहुत कोशिश की लेकिन सबको हंसाया है और ऊपर जाकर वहां भी सब को हंसा रहे होंगे. वहां भी हंसाए, सबको खुश रखें, शांति से रहें. सभी का शुक्रिया, सब लोगों ने बहुत सपोर्ट किया है. बहुत-बहुत शुक्रिया.’