Bigg Boss 16 Contestant List : बिग बॉस के इस सीजन में एंटरटेनमेंट का तड़का लगाने आ रहे हैं ये फेमस चेहरे! देखे नाम की लिस्ट

0
2309

टीवी का बहुत चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस का सीजन 16 ऑन एयर होने वाला है. हमेशा की तरह इस बार भी सलमान खान बिग बॉस शो को होस्ट कर रहे हैं. 1 अक्टूबर को बिग बॉस 16 का प्रीमियर लॉन्च होगा. हाल ही में शो के कुछ टीजर रिलीज हुए थे जिनमें से एक में सलमान खान को मोगेंबो के अवतार में देखा गया. इस सीजन में सलमान को मोगेंबो के डायलॉग बोलते देखा गया जिसमें उन्होंने अपना ट्विस्ट डाला. टीज़र में सलमान खान बोल रहे हैं ‘ अब कभी मोगेंबो खुश नहीं होगा क्योंकि अब सब को बिग बॉस से डर लगेगा’. बता दे इस बार बिग बॉस में गेम बदलने वाला है क्योंकि बिग बॉस खुद खेलेगा’.

दर्शक बिग बॉस 16 के ऑन एयर होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लोग इस बात को जानने के लिए भी काफी उत्सुक हैं कि इस बार शो में कौन-कौन से सदस्य शामिल होने वाले हैं. कुछ मीडिया रिपोर्ट की माने तो इस बार शो में टीवी के जाने-माने स्टार्स से लेकर सोशल मीडिया सेंसेशन हिस्सा लेने वाले हैं. चलिए जानते हैं खबरों के अनुसार कौन-कौन स्टार्स बिग बॉस के सदस्य होंगे.

टीना दत्ता – टीवी सीरियल ‘ उतरन’ अपनी पहचान बनाने वाली अभिनेत्री टीना दत्ता इस साल बिग बॉस में नजर आ सकती हैं.

संजय गगनानी- संजय ने टीवी सीरियल कुंडली भाग्य में अपने नेगेटिव रोल से खूब चर्चा बटोरी. ऐसी खबर आ रही है कि वह बतौर कंटेस्टेंट बिग बॉस 16 में नजर आ सकते हैं.

जस्ट सुल – जस्ट सुल एक सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर हैं. वह सेलेक्ट के फोटोग्राफ है पैरोडी बनाते हैं. यह इतने ज्यादा फेमस हैं कि बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह भी इन्हें फॉलो करते हैं. अगर जस्ट सुल  बिग बॉस का हिस्सा बनते हैं तो शो में काफी मजा आने वाला है.

गौतम विग – ऐसा माना जा रहा है की गौतम इस सीजन के कन्फर्म सदस्य हैं. गौतम ‘ नामकरण और इश्क सुभान अल्लाह’, पिंजरा खूबसूरती का और ‘ साथ निभाना साथिया2’ जैसे टीवी सीरियल में नजर आ चुके हैं.

सौंदर्य शर्मा – वेब सीरीज ‘रक्तांचल’ में नजर आ चुकी सौंदर्य इस सीजन का हिस्सा बनने वाली है. निमृत कौर अहलूवालिया- टीवी सीरियल छोटी सरदारनी की लीड एक्ट्रेस निमृत कौर बिग बॉस सीजन 16 में बतौर कंटेस्टेंट नजर आएंगी. निमृत बिग बॉस के प्रोमो में भी नजर आ चुकी हैं.

शालीन भनोट – टीवी एक्टर शालीन भनोट बिग बॉस 16 में बतौर कंटेस्टेंट एंट्री ले सकते हैं.

इन सबके अलावा विवियन दिसेना, प्राची देसाई और साजिद खान कि शो में एंट्री लेने की खबरें आ रही हैं.