फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ अपनी रिलीज के आठवें दिन भी कमाल दिखा रही है. फिल्म में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की जोड़ी को काफी पसंद किया जा रहा है और यह देश के साथ-साथ विदेशों में भी अच्छी खासी कमाई कर रही है. बता दें कि शुरुआती समय में इस फिल्म को ठीक-ठाक रिस्पांस मिल रहा था लेकिन लेटेस्ट ही फिल्म को ढेर सारा प्यार मिल रहा है.
फिल्म ने आठवें दिन की इतनी कमाई
बात करें फिल्म के आठवें दिन के कलेक्शन की तो फिल्म ने करीब 10 करोड़ रुपए से ज्यादा का बिजनेस किया है. फिल्म की सफलता को देखकर फैंस इसके दूसरे पार्ट का इंतजार भी कर रहे हैं. बता दें कि फिल्म का दूसरा पार्ट साल 2025 में रिलीज किया जाएगा जिसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और बॉलीवुड के किंग खान यानी कि शाहरुख खान भी नजर आएंगे.
शुरुआती समय में हुआ इतना कलेक्शन
फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के शुरुआती कलेक्शन की बात करें तो मेकर्स को फिल्म की एडवांस बुकिंग से ही तकरीबन 22 करोड़ रुपए कमाई हो चुकी है. इसके साथ ही फिल्म ने पहले ही दो दिन में तकरीबन 77 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. फिलहाल तो इस फिल्म को दुनिया भर में पसंद किया जा रहा है और सिनेमाघरों में फैंस फिल्म को देखने के लिए पहुंच भी रहें हैं. इसके साथ ही वीकेंड का इंतजार है जिससे फिल्म और भी अच्छा कलेक्शन कर सके.