बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट यानी कि आमिर खान. उनकी बेटी इरा खान अपने बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे संग इंगेज हो चुकी हैं. दोनों ने सगाई कर ली है और हो सकता है कि ये कपल जल्द ही शादी भी कर ले. अब दोनों की सगाई को लेकर सोशल मीडिया पर बधाई दी जा रही है साथ ही इरा के मंगेतर नूपुर के बारे में भी पूछा जा रहा है कि आखिर वो कौन हैं और इरा से उनकी मुलाकात कैसे हुई?
फिटनेस ट्रेनर हैं नूपुर शिखरे
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इरा खान के मंगेतर नूपुर शिखरे फिटनेस ट्रेनर हैं, इसलिए उन्हें लोग फिटनेस एक्सपर्ट और कंसल्टेंट के रुप में भी जानते हैं. नूपुर ने इरा और उनके पिता सुपरस्टार आमिर खान को भी ट्रेनिंग दी है. बता दें कि उन्होंने कई बॉलीवुड सेलेब्स को ट्रेनिंग दी है जिसमें मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन का नाम भी शामिल है. ऐसा बताया जा रहा है कि ट्रेनिंग के दौरान ही इरा और नूपुर एक दूसरे के करीब आए और दोनों को प्यार हो गया.
इरा और नूपुर ने की सगाई
आपकों बता दें कि इरा खान के बॉयफ्रेंड नूपुर ने बेहद ही अलग अंदाज में इरा को प्रपोज किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि फिटनेस ट्रेनर नूपुर अपनी गर्लफ्रेंड इरा के पास आते हैं और उन्हें किस करते हैं. बता दें कि नूपुर फिल्मी अंदाज में घुटनों पर बैठकर इरा को रिंग पहनातें हैं. वहीं, दोनों का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसपर फैंस भी कॉमेंट कर रहें हैं.