एकनाथ शिंदे सरकार में कई मंत्रियों को मिली जगह, भाजपा के सिर्फ इतने मंत्री हुए शमिल
महाराष्ट्र में सियासी खेल के बाद एकनाथ शिंदे की सरकार बनी. अब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सरकार की कैबिनेट का विस्तार हो गया है. बता दें कि 40 दिनों के लंबे इंतजार के बाद कैबिनेट विस्तार हुआ जहां भाजपा के कोटे से 9 मंत्रियों ने शपथ ग्रहण की और एकनाथ शिंदे के 9 विधायकों ने शपथ ली. हालांकि, इस दौरान किसी भी महिला नेता को मंत्री बनने का मौका नहीं मिला है.
18 विधायकों को दिलाई शपथ
आपको बता दें कि महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने कुल 18 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई जिनमें गिरीश महाजन, गुलाबराव पाटिल, दादा भूसे, संजय राठौड़, सुरेश खाडे, संदीपन भुमरे, उदय सामंत, तानाजी सामंत, रविंद्र चव्हाण, अब्दुल सत्तार शामिल हैं.
अभी साफ नहीं किसे कौन-सा विभाग मिला
इसके साथ ही एकनाथ शिंदे गुट के प्रवक्ता रहे दीपक केसरकर, अतुल सावे, शंभूराज देसाई और मंगल प्रभात ने भी मंत्री पद की शपथ ग्रहण की. शपथ ग्रहण समारोह से पहले उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की भाजपा विधायकों के साथ बैठक हुई थी. हालांकि, अभी यह साफ नहीं है कि किसे कौन सा विभाग दिया जाएगा लेकिन राजनीतिक गलियारों में चर्चा इस बात की है कि उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को होम मिनिस्ट्री विभाग मिल सकता है.
महिला नेता को नहीं मिला मौका
आपको बता दें कि एकनाथ शिंदे सरकार के कैबिनेट विस्तार में किसी भी महिला नेता को मंत्री बनने का मौका नहीं मिला है. वहीं बीजेपी से 9 और एकनाथ शिंदे के 9 विधायकों को मंत्रिमंडल में जगह मिली है.