मलाइका अरोड़ा का फैशन आए दिन चर्चा का विषय रहता है। फैशन से लेकर फिटनेस तक मलाइका अरोड़ा हमेशा अपनी परफेक्ट इमेज बनाए रखती हैं। हाल ही में इस खूबसूरत एक्ट्रेस ने अपनी कुछ फोटोज पोस्ट कर सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी थी.
मलाइका का इंस्टाग्राम गेम काफी दमदार है और वह अपने फैंस और फैशन क्रिटिक्स को अपने खूबसूरत अंदाज से प्रभावित करना जानती हैं। शानदार रेड कार्पेट गाउन पहनने से लेकर कैजुअल कपड़ों में नुकीले दिखने तक, उसे एक आउटफिट दें और वह आपको दिखाएगी कि इसे आसानी से कैसे स्टाइल किया जाए।
इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई इन तस्वीरों में मलाइका ने पर्पल कलर की ड्रेस पहनी हुई है। इस शिमरी ड्रेस का ग्लो मलाइका के चेहरे पर भी साफ नजर आ रहा है.
मलाइका की इस शॉर्ट और स्लीवलेस ड्रेस का कट काफी बोल्ड है. जी हां थाई स्लिट कट इस ड्रेस को और भी बोल्ड बनाता है।
इस लुक में मलाइका ने बहुत कम मेकअप किया है। मेकअप के साथ-साथ उन्होंने ज्वैलरी का भी इस्तेमाल नहीं किया है।
मलाइका ने फिल्मों के साथ-साथ टीवी में भी बतौर जज एक नई पहचान बनाई है। डांस, फैशन के साथ-साथ इस खूबसूरत एक्ट्रेस ने टैलेंट रियलिटी शो को भी जज किया है।