रियलिटी शो ‘कॉफी विद करण’ के पिछले एक सीजन में बॉलीवुड के खिलाड़ी भइया यानी कि अक्षय कुमार और उनकी पत्नी एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना दोनों एक साथ पहुंचे. इस दौरान ट्विंकल खन्ना ने करण जौहर के सवाल का जवाब दिया जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया.
ट्विंकल खन्ना ने दिया जवाब
शो के दौरान ट्विंकल खन्ना ने कई सारे सवालों के जवाब दिए. हालांकि, इसमें से कुछ जवाब डबल मीनिंग भी थे तो वहीं कुछ बिल्कुल सटीक थे. शो के दौरान जब करण जौहर ने अक्षय कुमार से पूछा कि, ‘उनमें ऐसा क्या है जो बाकी के खान ऐक्टर्स (सलमान, शाहरुख, आमिर) में नहीं है?’ इसके जवाब में ट्विंकल खन्ना ने कहा, ‘सम एक्स्ट्रा इंचेज.’ बस फिर क्या! ट्विंकल खन्ना का जवाब सुनकर करण जौहर के होश उड़ गए और अक्षय कुमार भी शर्मा गए. हालांकि, इस बात पर ट्विंकल खन्ना ने सफाई दी और कहा कि, पैर के साइज की बात कर रही थी.
ट्विंकल खन्ना ने शेयर किया वीडियो
आपको बता दें कि ट्विंकल खन्ना ने कुछ समय पहले ये वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया था जिसके बाद फैंस ने इस वीडियो पर अपना रिएक्शन दिया. वीडियो देख लोग जमकर हंसे. वहीं, डबल मीनिंग बात को लेकर भी खूब मजाक उड़ाया गया.
अक्षय कुमार की लेटेस्ट फिल्म ‘रक्षाबंधन’
बता दें कि हाल ही में अक्षय कुमार की फिल्म ‘रक्षाबंधन’ रिलीज हुई जिसे फैंस का भरपूर प्यार मिला. इसके साथ ही ट्विंकल खन्ना की बात करें तो उन्होंने अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत 90 के दशक में बरसात मूवी के साथ की थी और उनकी आखिरी फिल्म लव के लिए कुछ भी करेेगा थी. हालांकि, इसके बाद वो एक्टिंग में कम नजर आईं. फिलहाल तो वो अपने मजाकिया अंदाज से दिए गए जवाब को लेकर फैंस के बीच चर्ची का विषय बन गई.