जानिए 1983 के वर्ल्ड कप में ऐसा क्या हुआ था जो दूर भागने लगे थे खिलाड़ी

0
1625

भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल कप्तानों की लिस्ट में शामिल कपिल देव जल्द ही फ़िल्म रीलीज होने वाली हाई आपको बता दें कि , इस फिल्म ‘1983’का ट्रेलर हाल्ही में रिलीज किया गया । जिसमें कपिल देव का रोल निभाते बॉलीवुड के सबसे मशहूर अभिनेता रणवीर सिंह और मशहूर अभिनेत्री दीपिका पडूकोण नजर आये जिनको इस रोल में खूब पसंद किया जा रहा है|

कपिल देव ने अपनी क्रिकेट इतिहास में कई खूब पारिया खेली है जो दुनिया के सबसे प्रसिद्ध आलराउंडर रहे है जिन्होंने इस फाइनल तक के सफर में अपनी कई पारिया खेली जिसमें उनका जिम्बोम्बे के खिलाफ खेली गयी शानदार शतकीय पारी भी शामिल है जिनमे उन्होंने 175 रनों की पारी खेली थी और भारत ट्रॉफी के एक कदम और पास आया था जिनमे पूरी टीम ने अपना योगदान दिया जिससे भारत ने फाइनल की ट्रॉफी पहली बार अपने हाथ में ली भारत के पूर्व क्रिकेटर संदीप पाटिल ने एक शो के दोरान कपिल देव के सेमी फाइनल की पारी के बारे में बताया सेमी फाइनल मे इंडिया के सिर्फ 17 रनो पर 5 विकेट गिर गए थे फिर क्रिज पर कपिल देव की एंट्री हुई जिन्होंने शुरू में धीमी शुरूआत की हम डर के मारे सुनील गावस्कर के पीछे आ गए और तभी कपिल के 50 पूरे हो गए और चारो ओर तालियां बजने लगी|

उन्होंने बताया कि , मैंने अपने क्रिकेट करियर में सबसे शानदार पारी देखी है फाइनल मैच के दौरान उन्होंने कहा की पिच मुझे अच्छी नही लगी क्यूकी ये पिच हमारे अनुकूल नही थी पिच पर हरी घास थी जो कि वेस्टइंडीज के तेज बॉलर के लिए अच्छी थी उन्होंने टॉस जीतकर हमे बैटिंग का न्यौता दिया उसके बाद हमारी टीम ने अच्छा प्रदर्शन कर अपनी पहली वर्ल्डकप ट्रॉफी अपने हाथ में ली और खुशी के आंसू झलक उठे । अगर आप भी कपिल देव और भारतीय क्रिकेट टीम का वो पल देखना चाहते है तो 24 दिसंबर को आ रही फिल्म 1983 ज़रूर देखे और जाने क्या हुआ था कपिल देव की इस क्रिकेट जर्नि में |