बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर अपनी एक्टिंग के साथ-साथ फैशन और सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने को लेकर भी चर्चा का विषय बनी रहती हैं लेकिन इस समय एक्ट्रेस इसलिए सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रही हैं क्योंकि उनकी सर्वाइवर ड्रामा फिल्म ‘मिली’ का ट्रेलर आउट हो गया है. बता दें कि इस ट्रेलर में जाह्नवी कपूर को जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष करते हुए देखा जा सकता है.
‘मिली’ का ट्रेलर रिलीज
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस ट्रेलर की शुरुआत में मिली और उसके पिता की प्यार भरी नोंकझोंक देखने को मिलती है. 2 मिनट 20 सेकंड के इस ट्रेलर में कई सारे उतार-चढ़ाव देखें जा सकते हैं. इसमें दिखाया गया है कि जहां वह काम कर रही होती है वहां पर फंस जाती है और बाहर निकलने के लिए संघर्ष करती है. मिली गलती से फ्रीजर रूम में लॉक हो जाती है और तमाम कोशिश करने के बाद भी बाहर नहीं आ पाती. धीरे-धीरे टेंपरेचर और कम हो जाता है और मिली का बाहर निकलना मुश्किल. मिली अपनी जिंदगी के लिए जंग लड़ रही हैं लेकिन धीरे-धीरे वह इस जंग को हारती हुई नजर आ रही है क्योंकि उनके चेहरे के हाव-भाव बदलने लगते हैं.
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
आपको बता दें कि यह फिल्म असल जिंदगी पर आधारित फिल्म है और इस फिल्म का प्रोडक्शन बोनी कपूर ने जी स्टूडियो के साथ मिलकर किया है. वहीं, डायरेक्टर मथुकुट्टी जेवियर के निर्देशन में ये फिल्म बनी है. बता दें कि यह फिल्म 4 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी जिसमें जाह्नवी कपूर के साथ मनोज पाहवा, सनी कौशल और संजय सूरी खास किरदार में नजर आएंगे. बताते चलें कि फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद फैंस के अंदर एक खास उत्साह है और इस उत्साह के साथ ही फिल्म को देखा जाएगा.