अक्षय कुमार की इस हिरोइन के गाल हैं इतने पिंक की आपको भी नहीं होगा यकीन , बला की खुबसूरत दिखने के लिए अपनाती हैं ये नुस्खें

0
1652

बॉलीवुड की दुनिया में एक से बढ़कर एक हसीनाएं हैं . लेकिन कुछ हसीनाएं ऐसी हैं जिनकी खूबसूरती की चर्चाएं कभी बंद ही नहीं होती उन्ही हसीनाओं में एक नाम आता है हुमा कुरैशी का . हुमा कुरैशी किसी भी अन्य अभिनेत्री से कम नहीं हैं . उनके गालो पर पिंक कलर का ग्लो कभी नहीं जाता और उनके चेहरे पर हमेशा निखार बना रहता है . आपको बता दें कि हुमा कुरैशी अपनी त्वचा का निखार बनाए रखने के लिए कई सारे नुस्खें आजमाती हैं .

ये हर बार ज़रूरी नहीं होता की आप अपनी स्किन को अच्छा रखने के लिए हमेशा केमिकल या फिर किसी सर्जरी की मदद ले और ये ठीक भी नहीं होता . आप इन सब का इस्तेमाल किये बिना भी अपनी त्वचा का ध्यान रख सकते हैं . क्योंकि स्किन का थोड़ा ज्यादा ध्यान रखने की ज़रूरत है . उसकी केयर करने की ज़रूरत है . हुमा कुरैशी अपनी त्वचा का ध्यान ऐसे ही रखती हैं वो अपनी डाइट हेल्दी रखती हैं साथ ही ज़रूरी पोषक तत्वों का भी सेवन करती हैं . उनकी स्किन केयर रूटीन में और चीजें भी शामिल हैं चलिए आपको बताते हैं .

हुमा कुरैशी बॉलीवुड की दमदार अदाकाराओं में से एक हैं . वो जितनी खुबसूरत रील लाइफ में दिखती हैं वो उतनी ही खुबसूरत रियल लाइफ में भी हैं . हुमा कुरैशी का स्किन के लिए दिन रात दोनों टाइम का रूटीन ध्यान में रखकर चलती हैं . लोग अक्सर सिर्फ दिन का रूटीन ध्यान रखते हैं लेकिन रात का नहीं . चलिए आपको बतातें हैं कि हुमा नाईट रूटीन में किन – किन बातों का ध्यान रखती हैं . जब आप सोने जातें हों तो सबसे पहले आपको अपने फेस का सारा मेकप हटा लेना चाहिए , क्योंकि रात भर मेकप को लगा कर सोने से चेहरे पर जल्दी झुर्रियां आ जाती हैं .

हुमा कुरैशी का भी यही मानना है कि रात को सोते समय सबसे पहले मेकप को रिमूव करना चाहिए और वो खुद भी यही करती हैं . इसके लिए वह आयल बेस्ड क्रीम का यूज करती हैं . अपने फेस पर उसे लगा कर फिर रुई से साफ करती हैं .