Brahmastra Box Office Day 1 Collection: बायकॉट के बावजूद ‘ब्रह्मास्त्र’ ने रचा इतिहास? पहले दिन कमाए इतने करोड़!

0
2169

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ब्रह्मास्त्र पिछले कुछ दिनों से चर्चा में बनी हुई है. 9 सितंबर को दुनिया भर में करीब 9000 स्क्रीन पर रिलीज की गई. काफी समय से फिल्म को लेकर जबरदस्त माहौल बना हुआ था. सच में तेरे को ज्यादा अच्छे और वेडिंग नहीं भेज लेकिन इसके बावजूद भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखा रही है.

सभी की नजरें सिंध मात्र के ओपनिंग डे के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर टिकी हुई है. फिल्म के एडवांस बुकिंग को देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि फिल्म धमाकेदार कमाई करने वाली है. सबसे दिलचस्प बात तो ये है कि हॉलीडे पर रिलीज ना होने के बावजूद भी दर्शकों में क्रेज देखने को मिला. रिलीज के पहले ही दिन सिनेमाघरों में भीड़ उमड़ पड़ी. फिल्म को मिल रहे इस रिस्पांस से अंदाजा लगा सकते हैं की कोरोना के बाद यह पहली ऐसी फिल्म रिलीज हुई है जिसने अपने ओपनिंग डे पर ही कलेक्शन के मामले में कई फिल्मों को पीछे छोड़ दिया.

शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है की फिल्म ने अभी तक बॉक्स ऑफिस पर 36.50 करोड़ से लेकर 38.50 करोड़ तक का कलेक्शन किया है. ब्रह्मास्त्र को मल्टीप्लेक्स के साथ-साथ सिंगल क्षेत्रों में भी काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. बता दे यह आंकड़ा सिर्फ अनुमानित है अभी फिल्म की असली कमाई सामने नहीं आई है. फिल्म की एडवांस बुकिंग को देखते हुए ऐसा बताया जा रहा है कि 3 दिन में 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी.

आलिया भट्ट की फिल्म ने अपने ओपनिंग डे कलेक्शन में बॉलीवुड की बड़ी फिल्में जैसे संजू, धूम 3 और टाइगर जिंदा है जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया. अभी तक इस साल की सबसे ज्यादा पहले दिन कमाई करने वाली फिल्म भूल भुलैया टू थी जिसने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर 14.11 करोड़ का कलेक्शन किया था. इसे देखते हुए ब्रह्मास्त्र ओपनिंग डे कलेक्शन में कहीं आगे निकल गए हैं. ब्रह्मास्त्र की ओपनिंग डे कलेक्शन जितनी धमाकेदार है इसे देखते हुए यह अनुमान लगाया जा रहा है की फिल्म आगे के दिनों में रिकॉर्ड तोड़ कमाई करने वाली है.