माना जाता है कि प्यार एक ऐसी चीज है जो कुछ सोच समझ कर नहीं होता है . प्यार कभी भी , कहीं भी और किसी से भी हो सकता है . प्यार में लोग न उम्र का ध्यान करते हैं न किसी और बंधन का . ऐसे ही हमारे बॉलीवुड में कई अभिनेत्रियाँ हैं जिन्होंने अपने से कम उम्र शख्स से साथ शादी रचाई . वैसे तो इस लिस्ट में काफी अभिनेत्रिओं का नाम शामिल है तो चलिए बताते हैं आपको उन अभिनेत्रिओं के नाम
(1 ) शिल्पा शेट्ठी और राज कुंद्रा

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है बॉलीवुड की फेमस अदाकारा शिल्पा शेट्ठी का . शिल्पा ने 2009 में राज कुंद्रा से शादी की थी राज कुंद्रा काफी बड़े बिजनेसमैन है . लेकिन यहाँ शिल्पा राज कुंद्रा से मात्र 3 महीने ही बड़ी हैं . दोनों के 2 बच्चे भी हैं .
(2 ) प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस

बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका का चोपड़ा का नाम इस लिस्ट में शामिल है . प्रियंका चोपड़ा ने निक जोनस से 2018 में निक जोनस से शादी की . निक जोनस एक अमेरिकी पॉप सिंगर हैं . जब दोनों की शादी हुई तब दोनों काफी चर्चा में बने रहे थे . प्रियंका निक जोनस से उम्र में 10 साल बड़ी हैं .
(3 ) एश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन

बॉलीवुड की खुबसूरत अभिनेत्री एश्वर्या राय भी अभिषेक बच्चन से उम्र में 2 साल बड़ी हैं . दोनों ने 2007 में एक दूसरे से शादी की थी और दोनों की एक बेटी भी है जिसका नाम आराध्या बच्चन है .
(4 ) सोहा अली खान और कुणाल खेमू

सोहा अली खान वैसे तो अब फिल्मों में नजर नहीं आती लेकिन उनके पति कुणाल खेमू पर्दे पर नजर आते रहते हैं . दोनों ने 2015 में एक दूसरे से शादी की थी . आपको बता दें कि सोहा अली खान अपने पति कुणाल से 4 साल बड़ी हैं . दोनों की एक बेटी है जिसका नाम इनाया खेमू है .