Bigg Boss 16 : इस दिन से टीवी पर ऑनएयर होगा ‘बिग बॉस 16’, सलमान खान करेंगे ‘स्वैग से स्वगात’

0
1440

टीवी का सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला शो बिग बॉस जल्दी से ऑन एयर होने वाला है. आए दिन सोशल मीडिया पर कंट्रोवर्शियल शो से जुड़े नए नए अपडेट सामने आते हैं.प्रोमो रिलीज़ होने के बाद से शो इतना चर्चा में है जिसे देखने के लिए लोग काफी एक्साइटेड हो गए हैं. सोशल मीडिया पर बिग बॉस के फैन पेजेस पर शो के कंटेस्टेंट, डेट और थीम के बारे में बताया गया लेकिन जब शो का प्रोमो रिलीज हुआ तब लोगों को यह जानकारी मिली कि मेकर्स शो में क्या नया करने वाले हैं. बिग बॉस के प्रीमियर डेट की जानकारी भी सामने आ गई है. सर यह बताते हैं कब से टीवी पर शुरू होने वाला है बिग बॉस का सीजन 16.

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान द्वारा होस्टेड बिग बॉस का सीजन 16 1 अक्टूबर को लॉन्च होगा. इसका थोड़ा हिस्सा 1 दिन दिखाया जाएगा और बाकी 2 अक्टूबर को दिखाया जाएगा. पहले शो की डेट 8 या 9 अक्टूबर बताए जा रहे थे लेकिन अब फैंस का इंतजार जल्दी खत्म होने वाला है. 15 दिन में सलमान खान एक बार फिर बिग बॉस होस्ट करते नजर आएंगे.

कुछ दिनों पहले यह खबर आई थी कि इस बार सलमान खान बिग बॉस होस्ट नहीं करेंगे क्योंकि उन्होंने काफी तगड़ी फीस डिमांड की है. ऐसा कहा जा रहा था कि सलमान खान ने शर्त रखी है कि उन्हें मुंह मांगी पीस मिलेगी तभी वह शो होस्ट करेंगे. बता दें इससे पहले बिग बॉस 15 के लिए सलमान ने 350 करोड़ फीस चार्ज की थी. इस बार वह कितनी फीस डिमांड कर रहे हैं इस बात की तो अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. ऐसी खबरें आ रही थी कि उन्होंने बिग बॉस के इस सीजन को होस्ट करने के लिए 1000 करोड़ डिमांड किए थे.

हाल ही में सोशल मीडिया पर बिग बॉस 16 का पहला प्रोमो रिलीज हुआ उसने बताया गया कि इस बार कंटेस्टेंट बिग बॉस खुद खेलेंगे. शो में कोई नियम नहीं होंगे. सोनू को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया था कि कंटेस्टेंट खुद ही गेम खेलेंगे उन्हें खुद ही गेम के नियम तय करने होंगे. अब देखते हैं शो शुरू होने के बाद क्या देखने को मिलेगा. अभी तो कुछ भी कहना मुश्किल होगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)