Akshay Kumar Birthday: इन स्टार्स के साथ अक्षय कुमार की बिल्कुल नहीं बनती! यहां जानिए क्या है अंदर की बात?

0
951

बॉलीवुड के खिलाड़ी भइया यानी कि अक्षय कुमार 09 सितंबर को अपना 55वां बर्थडे मना रहे हैं. वैसे ये तो सभी जानते हैं कि अक्षय कुमार जिस भी फिल्म पर हाथ रख दें अधिकतर वो फिल्म में हिट साबित हो जाती हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि अक्षय कुमार ने अपनी खास पहचान बनाने के लिए कितनी मेहनत की है? तो आज उनके बर्थडे के मौके पर हम आपको बताते हैं अक्षय कुमार की मेहनत के बारे में और साथ ही यह भी जानते हैं कि ऐसे कौन से कलाकार है जिनकी अक्षय कुमार के साथ बिल्कुल नहीं बनती है:

सनी देओल

बॉलीवुड के खिलाड़ी भइया और ये ढाई किलो का हाथ यानी कि सनी देओल, इन दोनों की आपस में पटरी नहीं खाती है. हालांकि, दोनों की पटरी ना खाने की पीछे की वजह रवीना टंडन को बताया जाता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस ने सनी देओल से कहा था कि अक्षय ने उन्हें प्यार में धोखा दिया है जिसके बाद दोनों एक्टर्स के बीच अनबन हो गई.

सलमान खान

सुनकर आपको भी हैरानी होगी कि सलमान खान और अक्षय कुमार की नहीं बनती है. दोनों कई फिल्मों में एक साथ नजर आ चुके हैं लेकिन इनकी आपस में पटरी मेल नहीं खाती. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईद के मौके पर फिल्म सूर्यवंशी को रिलीज करने का ऐलान किया गया था और ईद के मौके पर सलमान खान अपनी फिल्म लेकर आते हैं जिस वजह से दोनों के बीच मनमुटाव हो गया.

शाहरुख खान

सिर्फ सलमान खान ही नहीं अक्षय कुमार और शाहरुख खान की भी आपस में कुछ कम पटती है. दरअसल, दोनों की फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर दो बार क्लैश होना इसका मुख्य कारण है. हालांकि, फिलहाल तो दोनों के बीच अच्छी दोस्ती है.

प्रियंका चोपड़ा

बता दें कि केवल एक्टर ही नहीं एक्ट्रेस में अक्षय कुमार की बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के साथ कम बनती है. दरअसल, साल 2004 में आई फिल्म ‘एतराज’के दौरान अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा के अफेयर की खबरें सामने आई और जब यह बात अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना को पता चली तो दोनों के बीच जमकर हंगामा हुआ. यही वजह है कि अक्षय कुमार ने प्रियंका चोपड़ा के साथ आगे काम नहीं किया.

खिलाड़ी भइया का बर्थडे

आपको बता दें सिर्फ यही नहीं बॉलीवुड में कई ऐसे एक्टर- एक्ट्रेस हैं जिनके साथ अक्षय कुमार है काम करना थोड़ा कम उचित समझते हैं. साथ ही कुछ ऐसे कलाकार भी हैं जिनकी खिलाड़ी भइया से बिल्कुल नहीं पटती. फिलहाल, बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को उनके बर्थडे फैंस ढेर सारी बधआईयां देकर उन्हें विश कर रहें हैं.