टीवी के सबसे फेमस कॉमेडी शो ‘ द कपिल शर्मा’ का नया सीजन 10 सितंबर से शुरू हो रहा है. इस सीजन में कई अलग-अलग एक्टर नजर आएंगे. शो के सीजन में कपिल शर्मा की शादी सुमोना चक्रवर्ती से हो गई है. इस सीजन में कपिल शर्मा के साथ ससुर भी नजर आएंगे. कपिल की सास का किरदार कॉमेडियन गौरव दुबे निभा रहे हैं. आइए जानते हैं कौन है कॉमेडियन गौरव दुबे.
कॉमेडियन गौरव दुबे शो में कपिल की सास के अलावा स्क्रीनप्ले राइटर भी हैं. बता दे गौरव कपिल की सास रूपमती का किरदार निभा रहे हैं. शो के प्रोमो में गौरव को फ्लावर प्रिंट साड़ी में देखा गया. गौरव महिला के गठन में बहुत खूबसूरत नजर आए. यह पहली बार नहीं है जब गौरव महिला के अवतार में दिखे हैं, इससे पहले भी वह इस अवतार में नजर आ चुके हैं.
कौन हैं गौरव दुबे
कॉमेडियन गौरव दुबे ने अपने करियर की शुरुआत राइटिंग से की थी. इसके बाद उन्होंने कई लाइव इवेंट और टिशूज किए. गौरव साल 2015 में कॉमेडी क्लासेस में नजर आए. उनका बेहतरीन स्टैंड अप कॉमेडी का अंदाज लोगों को काफी पसंद आया. बता दें साल 2017 में गौरव ने टीवी सीरियल ‘ सजन रे फिर झूठ मत बोलो’ मैं दीपक तिजोरी का किरदार निभाया था. यह सीरियल SAB TV पर आया था.
View this post on Instagram
गौरव दुबे ने साल 2018 में टीवी शो ‘कॉमेडी नाइट्स लाइव’ में हिस्सा लिया. इसके बाद उन्हें ‘ खतरा खतरा खतरा’,’ कॉमेडी सर्कस’,’ गुड नाइट इंडिया’ और इंडिया लाफ्टर चैंपियन देखा गया. अब गौरव दुबे टीवी के सबसे पॉपुलर शो में नजर आने वाले हैं. गौरव के फैंस उन्हें ‘ कपिल शर्मा शो में देखने के लिए बेताब हैं.
गौरव दुबे के अलावा शो में और भी नए कलाकार नजर आने वाले हैं. इस सीजन में मशहूर कॉमेडियन सिद्धार्थ सागर भी नजर आएंगे जो कपिल के शो में उस्ताद का किरदार निभाएंगे.
View this post on Instagram