हम टीवी की तमाम ऐसी हस्तियों को जानते है जिन्हें पढ़ने लिखने का ज़रा भी शौक नहीं होता। लेकिन हम आपकी सोच को ग़लत साबित कर सकते है, उन पढ़ाकू स्टार्स के नाम बता कर जिन्होंने पढ़ायी लिखायी के लिए अपना घर तक छोड़ दिया और काफ़ी आगे तक पढ़ायी की। तो चलिए आपको बताते हैं उन सितारों के बारे में।
(1) सिद्धार्थ शुक्ला
ये एक बेहतरीन कलाकार के साथ ही एक बेहतरीन छात्र भी थे । इनकी पढ़ायी की बात करें तो इन्होंने इंटीरियर डिजाईनिंग में डिग्री हासिल की है इसके साथ साथ ये एक एथिलीट भी थे।
(2) रुपाली गांगुली
टीवी के अनुपमा सीरियल में अनुपमा का मुख्य रोल करने वाली रुपाली गांगुली ने होटल मैनेजमेंट का कोर्स किया है और वो पढ़ायी में काफ़ी अच्छी रहीं हैं।
(3) मोहसिन खान
इन्होंने एक नहीं बल्कि 2-2 कोर्स किये हैं इन्होंने इंजिनियरिंग के साथ साथ होटल मैनेजमेंट का कोर्स भी किया है।
(4) रिधिमा पंडित
इन्होंने इवेंट मैनेजमेंट से पोस्ट ग्रेजुएशन किया है और पढ़ायी में काफ़ी होशियार रहीं हैं।
(5) दिव्यांका त्रिपाठी
टीवी की मसहूर एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी ने तमिलनाडु के नेहरू इंस्टीट्यूट से पर्वतारोहं का कोर्स किया है। इनको जितना शौक़ ऐक्टिंग का रहा उतना ही शौक़ पढ़ायी लिखायी का भी रहा।